खैरीकांड के मृतकों को कल दी जायेगी श्रद्वाजंली, खैरी पंचायत में होगा सुंदरकांड और समरसता भोज का आयोजन

बालाघाट. कल 7 जून को खैरीकांड को पूरे दो वर्ष हो जायेंगे. बालाघाट के इतिहास के पन्नो में दर्ज दर्दनाक खैरी कांड ने 27 परिवार से उनके अपनो को छिन लिया था. मानवीय लापरवाही की इस घटना ने ऐसा दर्द दिया कि आज भी भुलाये नहीं भुलता है. हालांकि प्रशासनिक और मानवीय लापरवाही के इस मामले को प्राकृतिक आपदा का नाम दे दिया गया. जिसमें जिम्मेदारो पर कार्यवाही करना तो दूर प्रशासन ने अब तक इसकी जांच रिपोर्ट भी सार्वजनिक नहीं की.  

7 जून 2017 को हुए खैरीकांड मंे अपनो को खो चुके परिवार, आज भी वह दिन भुलाये नहीं भुलता है. भले ही प्रशासनिक और राजनीतिक रूप से पीड़ित परिवारों की उपेक्षा की जा रही हो किन्तु मानवीय मूल्यों के साथ संवेदनशील लोग आज भी पीड़ितो के दुःख दर्द को उनके अपनो के साथ प्रतिवर्ष इस कांड में अपनी जान गंवा चुके लोगों को उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते है.  

इसी कड़ी में कल 7 जून को खैरी पंचायत में खैरी पटाखा विस्फोट कांड में मारे गये सभी 27 श्रमिकों की पुण्यतिथि पर श्रद्वाजंली कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहां प्रातः 9 बजे से सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा. जिसके उपरांत हवन पूजन एवं समरसता भोज का आयोजन किया गया है. मृतकों की पुण्यतिथि पर उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्वाजंली कार्यक्रम का आयोजन युवा समाजसेवी राजा लिल्हारे, सुखदेवमुनी कुतराहे, पूर्व सरपंच गौरीशंकर मोहारे, सरपंच फुलकनबाई मोहारे, विशाल अटराहे, सुरेन्द्र उपवंशी, राधे धामड़े, परमानंद उपवंशी, सुरेन्द्र उपवंश एवं पूर्व सरपंच अंजीलाल बघेल की मौजूदगी में आयोजित किया गया है. जिसमें अपनो को खो चुके परिवार के सभी सदस्यों और ग्रामीणों से श्रद्वाजंली कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील ग्राम पंचायत खैरी प्रतिनिधियों और क्षेत्रीय ग्रामीणों ने की है.


Web Title : SHRADVAJANLI, KHAIRI PANCHAYAT TO BE HELD IN SUNDARAM AND SAMARTHAN.