अब तक 09 प्रत्याशियो ने जमा किया नामांकन

बालाघाट. लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही बालाघाट संसदीय सीट के लिए नाम निर्देशन पत्र लेने और जमा करने का सिलसिला गत तीन दिनों के अवकाश के बाद मंगलवार को पुनः प्रारंभ हो गया. 26 मार्च को रिटर्निंग अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के समक्ष 7 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र जमा किया. वहीं 27 मार्च 10 लोगों ने नामांकन फार्म लिया है.  

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन जमा करने वालो में निर्दलीय रूप से सौरभ लिल्हारे, महादेव नागदेवे, भुवन सिंह कोर्राम, पिपुल्स पार्टी ऑल इंडिया के डेमोक्रेसी धनीलाल मानेश्वर, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रियंका भंडाकरकर, इंडियन नेशनल कांगेस पार्टी से सम्राट सिंह और मध्यप्रदेश जन विकास पार्टी सत्य प्रकाश सुलखेे ने मंगलवार को नामांकन फॉर्म जमा किया. जबकि नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने वालों में दिल्ली जनता पार्टी से अरविंद शिंदे, बीएसपी से इंजी. महेन्द्र, निर्दलीय प्रेमकिशोर वर्मा, सुरज ब्रम्हे, रामेश्वर बिसेन, सीमांत बंसोड, फिरोज खान, संतोष बरमैय्या, दिपक कुमार चौधरी और डॉ. एलसी मोहारे ने नामांकन जमा किया है.


Web Title : SO FAR, 09 CANDIDATES HAVE SUBMITTED NOMINATIONS.