नशा बेचने और फैलाने वालो से रहें दूर-विवेक पटेल, ग्राम में शराब बंदी को लेकर ग्राम डोंगरगांव की दर्जनों महिलाओ ने विधायक पटेल को सौंपा ज्ञापन

वारासिवनी. जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगरगांव में जगह-जगह बिक रही अवैध कच्ची पक्की शराब को बंद कराने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्राम की दर्जनों महिलाओं ने विधायक विवेक पटेल को ज्ञापन सौंपा. इन ग्रामीणों ने विधायक से चर्चा में बताया कि ग्राम में कुछ लोंगो द्वारा अवैध शराब का व्यापार किया जा रहा हैं. जिसके सेवन से लोग बर्बाद हो रहे हैं. इन ग्रामीणों ने बताया शराब का सेवन करने से युवा पीढ़ी भी बर्बाद हो रही हैं और आए दिन इस शराब की वजह से गांव मे लड़ाई-झगड़े भी हो रहे हैं. जिससे गांव का वातावरण भी प्रदूषित हो रहा हैं.

विधायक के पास फरियाद लेकर आए ग्रामीणों ने बताया कि हम लोंगो ने अनेक मर्तबा पुलिस को भी गांव की गलियों में चल रहे अवैध शराब के अड्डों को बंद करवाने की गुहार लगाई गई लेकिन पुलिस इस ओर से सूरदास बनी बैठी है.  डोंगरगांव निवासी कंचना सिरसाम ने बताया की हम सब ग्रामवासी महिलाओ ने अपने ग्राम में शराब बंदी बंद कराने के लिए समिति का गठन किया है और सभी चाहते है की ग्राम में किसी भी प्रकार की शराब बिक्री ना हो गांव में अवैध रूप से चल रहे शराब के कारोबार पर प्रतिबंध लगाया जाए. कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का नशा ना करे. ग्राम में जगह-जगह कच्ची-पक्की शराब अवैध रूप से बेचीं जा रही है. हमारी मांग है कि ग्राम से शराब बिक्री जल्द बंद किया जाए.  विधायक विवेक पटेल ने कहा हमें लगातार ग्रामीण क्षेत्रो से गांव में जगह -जगह अवैध रूप से बिक रही कच्ची पक्की शराब की शिकायते मिल रही है. ग्राम डोंगरगांव की दर्जनों महिलाये शिकायत लेकर पहुंची थी. हमने अबाकारी अधिकारी संदीप श्रीवास को बुलवाकर ग्रामीणों के सामने चर्चा की है. अधिकारियो ने आश्वस्त किया है. आप ग्राम के लोग हमें सहयोग करे हम ऐसे लोगो पर जल्द कार्यवाही करेंगे.  


Web Title : STAY AWAY FROM THOSE WHO SELL AND SPREAD DRUGS: VIVEK PATEL, DOZENS OF WOMEN OF VILLAGE DONGARGAON SUBMIT MEMORANDUM TO MLA PATEL REGARDING LIQUOR BAN IN THE VILLAGE