नहरा पुल पार करते समय वाहन सहित बह गये थे पुरूष, महिला, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा, पुलिस ने किया मर्ग कायम

बालाघाट. नहरा नदी के समीप गत दिवस एक पुरूष और एक महिला का शव बरामद हुआ था. जिनकी मौत पानी मंे डूबने से हुई थी. नहरा नदी क्रास करते समय वाहन के साथ दोनो बह गये थे. जिनके वाहन को एक दिन पूर्व बरामद किया गया था. वहीं गत दिवस दोनो मृतकों का शव पुलिस ने बरामद कर लिया था. जिससे उनकी मौत पर सवाल खड़े हो रहे थे. हालांकि पुलिस ने आज दोनो मृतक पुरूष, महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है.

बताया जाता है कि मिस्त्री का काम करने वाले मंडला जिला अंतर्गत बम्हनी निवासी 45 वर्षीय रवि उर्फ राहुल पिता पोतन गोंडाने के पास ही महिला मजदूर के रूप में परसवाड़ा थाना अंतर्गत ठेमा की रहने वाली 40 वर्षीय महिला सुन्नी उर्फ गुडडी पिता हीरालाल सोनी दोनो मोटर सायकिल से नागपुर से अपने गृह ग्राम पोला, मारबत पर्व मनाने आ रहे थे. जिले में अनवरत तेज बारिश के कारण उस रात नहरा नदी पुल से होकर पानी बह रहा था. जिससे वह समझ नहीं पाये और रवि उर्फ राहुल द्वारा वाहन के साथ नहरा पुल क्रास करते समय वह दोनो तेज पानी की चपेट में आ गये. जिससे वह वाहन सहित नदी में बह गये थे. जिनके वाहन की बरामदगी के बाद पुलिस ने गत दिवस पानी के तेज बहाव में बहे पुरूष और महिला का शव बरामद कर लिया है.  

गौरतलब हो कि 1 सितंबर रविवार की सुबह लगभग 10 बजे चिखलाझोड़ी से डोरा के बीच नहरा नदी के समीप उस समय सनसनी फैल गई, जब मुख्य सड़क से करीब दो किमी दूर नदी में दो शव दिखाई दिये थे. जिसकी जानकारी ग्रामीणो द्वारा पुलिस को दी गई. जिसके पश्चात मौके पर पहुंची डोरा पुलिस ने मण्डला के बम्हनी निवासी 45 वर्षीय रवि उर्फ राहुल पिता पोतन गोंडाने और परसवाड़ा थाना अंतर्गत ठेमा की रहने वाली 40 वर्षीय महिला सुन्नी उर्फ गुड्डी पिता हीरालाल सोनी का शव बरामद कर लिया था. जिनके शव का आज 2 सितंबर को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

इनका कहना है

नहरा नदी पुल पार करते समय दोनो की नदी में बहने से मौत हुई है. बरामद दोनो शवो का आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.  

श्याम कुमार मेरावी, एडीएसपी, बैहर


Web Title : THE MAN, THE WOMAN, WHO WAS SWEPT AWAY WITH THE VEHICLE WHILE CROSSING THE NAHRA BRIDGE, HANDED OVER THE BODY TO THE FAMILY AFTER THE PM, POLICE SAID.