पास पैसे होने पर गोंदिया घूमने चले गये थे बच्चे, तीनो लापता बच्चों को कोतवाली पुलिस ने स्टेशन से किया दस्तयाब

बालाघाट. 18 जनवरी को उस समय सनसनी मच गई थी, जब भटेरा महर्षी स्कूल के पास निवासरत 14 वर्षीय लव पिता रामजी तिवारी, स्नेह छाया बाल गृह बालाघाट में 6 माह से निवासरत सिवनी निवासी अनुराग मामा अजय बंदेवार और बैहर रोड पुराना मटन मार्केट आंबेडकर वार्ड निवासी 14 वर्षीय योगे पिता परसराम मांेगरे, गत 18 जनवरी सुबह 8. 30 बजे से स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकले थे, जो स्कूल ना जाकर कहीं और चले गये थे. जिसकी जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस ने उक्त तीनों बालकों की खोजबीन शुरू कर दी थी, वहीं कई व्हाट्सअप ग्रुप में बच्चांे के मिसिंग जानकारी देकर पता चलने पर जानकारी देने की अपील की गई थी. जिन्हें पुलिस ने आज दूसरे दिन 19 जनवरी को रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर लिया हैं. कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत ने बताया कि बच्चांे के पास कुछ पैसे थे. जिसके चलते यह मौज-मस्ती करने गोंदिया चले गये थे. जहां से 19 जनवरी की सुबह लौटने की जानकारी मिलने पर उन्हें स्टेशन से दस्तयाब कर लिया गया है. सभी बच्चे सकुशल है.  


Web Title : THE THREE MISSING CHILDREN WERE ARRESTED BY THE KOTWALI POLICE STATION.