पुलिस लाईन से दिन दहाड़े वाहन की बैटरी चुरा ले भागे चोर, कोतवाली क्षेत्र में चोरो के हौंसले बुलंद, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोरियों की वारदातो में ईजाफा हो रहा है और चोरी के मामले मंे कोतवाली पुलिस सांप जाने के बाद लाठी पीटने की कहावत को चरितार्थ करने में लगी है. कोतवाली क्षेत्र में चोरो के हौंसले इतने बुलंद है कि अब चोरो ने सीधे पुलिस लाईन में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है.

7 नवंबर की सुबह लगभग 11 बजे फ्रुट व्यवसायी सोहेल मेमन के टाटा एस वाहन से किसी अज्ञात चोर ने बैटरी चोरी कर ली. जिस वक्त चोरो ने बैटरी को वाहन से चुराया, उस वक्त वाहन पुलिस लाईन में खड़ा था. जिससे पता चलता है कि चोर कितने बेखौफ हो गये है. जिसकी शिकायत पीड़ित सोहेल मेमन ने कोतवाली पुलिस में की है. बताया जाता है कि वहां पूरा परिसर सीसीटीव्ही से लैस है, बावजूद इसके चोर ने हौंसला दिखाकर पुलिस लाईन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.  कोतवाली पुलिस अब सोहेल मेमन की शिकायत के बाद पुलिस लाईन में हुई दिन दहाड़े वारदात के आरोपी की खोजबीन में जुटी है. पीड़ित सोहेल मेमन ने बताया कि 

सोहेल मेमन ने बताया कि पुलिस लाइन में ही फ्रूट की दुकान लगाते हैं. पुलिस लाइन के पीछे घर होने के चलते वे अक्सर अपना टाटा एस वाहन को पुलिस लाइन में लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खड़ा करके घर खाना खाने चले जाते है, और आज भी वह रोजाना की तरह सुबह करीब 11बजे अपना टाटा एस वाहन क्रमांक एमपी 50 एलए 0796 को सिविल लाइन में खड़ा कर घर चले गये थे. जब शाम करीब 4 बजे वाहन के पास पहुंचे तो उनके टाटा एस वाहन से किन्ही अज्ञात चोरों ने बैटरी  चोरी कर ली थी. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली में की है.   


Web Title : THIEVES STEAL VEHICLE BATTERY IN BROAD DAYLIGHT FROM POLICE LINES, THIEVES SPIRITS IN KOTWALI AREA HIGH, POLICE ENGAGED IN INVESTIGATION