दबंगो के मकान तोड़ने की धमकी से खौफजदा तीन परिवार, पुलिस से मांगी मदद

बालाघाट. जिले के खैरलांजी अंतर्गत मोवाड़ में दबंगो के मकान तोड़ने की धमकी से तीन परिवार खौफजदा है, जिन्होंने 12 जुलाई को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है. शिकायतकर्ता महेश भलावी, धनलाल भलावी और महांगु गायधने ने पुलिस अधीक्षक को की गई शिकायत में बताया कि मनीष मिश्रा अपने साथियों के साथ विगत 16 जून को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये गये मकान को यह कहकर जेसीबी से तोड़ने आया था, चूंकि हम लोगो के साथ गांव के अन्य लोग भी थे, जिसके कारण वह मकान को तोड़ नहीं पाया, लेकिन वह धमकी देकर गया कि मकान और शौचालय को तुड़वा सकता है. जिस जगह पर हम पुरखों से रह रहे है, उस जगह को मनीष मिश्रा अपना बता रहा है, जबकि हमारे पास उसका पट्टा है, इसके बाद भी मनीष मिश्रा लगातार कुछ लोगों को भेजकर उन्हंे धमकाते रहता है, जिसकी दहशत से हम डरे हुए है.  इससे पूर्व अप्रैल 2023 में उसे द्वारा एक विधवा वृद्ध कामूना भलावी के शासन की योजना से निर्मित शौचालय को तोड़ दिया गया था. जिसके कारण आज तक उसे शौचालय करने जाना पड़ता है. जिसकी शिकायत खैरलांजी थाना और अजाक्स थाना बालाघाट में की गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई.  


Web Title : THREE FAMILIES THREATENED TO DEMOLISH HOUSES, SEEK HELP FROM POLICE