आज विजयादशमी पर बालाघाट शहर में आवागमन और आने से पहले देख ले क्या है यातायात पुलिस का प्लान

बालाघाट. आज 24 अक्टूबर को मुख्यालय में मनाए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर यातायात पुलिस ने शहर में आवागमन तथा बाहर जाने एवं आने वाले वाहनों के लिए यातायात विभाग ने मार्गो को डायवर्ट किया है. यातायात पुलिस द्वारा शहर में आवागमन को लेकर जारी किये गए प्लान के अनुसार वारासिवनी-लालबर्रा की ओर से बालाघाट, गांेदिया या बैहर की ओर जाने वाले वाहन गर्रा पुल क्रास कर डेंजर रोड होकर नवेगांव-गोंदिया की ओर रवाना होंगे, जबकि बैहर जाने वाले वाहन कोसमी तिराहा से बायपास रोड होकर संविधान चौक से बैहर की ओर जाएंगे. इसी प्रकार गोंदिया की ओर से बालाघाट पहुंचकर वारासिवनी-लालबर्रा की ओर जाने वाले वाहन नवेगांव स्कूल के पास से डेंजर रोड बायपास होकर वारासिवनी-लालबर्रा की ओर रवाना होंगे. समनापुर रोड से होकर बालाघाट की ओर आने वाले वाहन कुम्हारी के पास बने बड़े पुल से होकर धपेरा-लालबर्रा होकर बालाघाट की ओर, बैहर की ओर से बालाघाट, वारासिवनी-लालबर्रा की ओर जाने वाले वाहन संविधान चौक से बायपास मार्ग होते हुए कोसमी, नवेगांव, गोंगलई-गायखुरी होकर डेंजर रोड से गर्रा पुल के पास से वारासिवनी एवं लालबर्रा की ओर रवाना होंगे. इसके अलावा शहर में शोभायात्रा के दौरान शहर में छोटे-बड़े लोडिंग माल वाहनों के लिए आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. चार पहिया वाहन गुरूनानक पेट्रोल पंप से हनुमान चौक, गुजरी चौक, राजघाट चौक, काली पुतली चौक, आंबेडकर चौक तक प्रतिबंधित रहंेगे. नो-इंट्री का समय दोपहर 03 बजे से रात्रि 11 बजे तक रहेगा. यही नहीं बल्कि अनुमति प्राप्त वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे. लांजी एवं गोंदिया की ओर आने-जाने वाली बसे बस स्टैंड से बैहर रोडकर आवागमन करेगी. शहर में विजयादशमी को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहुंचने वाले दो पहिया वाहनो के लिए पार्किंग व्यवस्था एलआईसी रोड एवं भाजपा कार्यालय रोड पर की गई है.  


Web Title : TODAY, ON VIJAYADASHAMI, BEFORE TRAVELING AND COMING TO BALAGHAT CITY, SEE WHAT IS THE PLAN OF THE TRAFFIC POLICE.