संदेहास्पद परिस्थिति में जली महिला की हालत गंभीर

बालाघाट. लामता थाना अंतर्गत अतरी निवासी 40 वर्षीय महिला कौशल्या पति तिलकसिंह सैयाम को आग से जलने के बाद उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि घर से धुंआ निकलते समय परिजनों ने देखा तो कौशल्या के शरीर में आग लगी थी. जिसके बाद परिजनो ने आग बुझाकर उसे एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे. गंभीर रूप से झुलसी महिला कौशल्या के बयान देने की हालत में नहीं होने पर अस्पताल चौकी पुलिस को पुत्र मुकेश द्वारा दिये गये बयान में बताया गया कि 15 जून को वह, उसका भाई और पिताजी घर की कवेलु छा रहे थे. इस दौरान ही उन्होंने घर से धुंआ निकलते देखा. जब वह नीचे घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि मां के शरीर में आग लगा ली थी. जिसके बाद उसकी शरीर में लगी आग को बुझाकर उसे एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया. पुत्र मुकेश ने बताया कि मां को रोज शराब पीने की आदत थी और वह घर में अपनी मनमर्जी से काम करती थी. इसमें संदेह वाली यह बात है कि जब महिला आग से जल रही थी तो उसने शोर क्यों नहीं किया? और आखिर महिला जली कैसे, यह साफ नहीं हो सका है. जिससे उसके आग में जलने की घटना पर संदेहा पैदा हो रहा है. बहरहाल गंभीर रूप से झुलसी महिला का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.


Web Title : WOMAN BURNT IN SUSPICIOUS CONDITION IN CRITICAL CONDITION CRITICAL