कांवड़ यात्रा निकालकर शिवधाम शंकरघाट पहंुची महिलाये, भगवान शिव का किया जलाभिषेक

बालाघाट. सनातन धर्म मंे पूजन का विशेष महत्व है, सावन मास में शिवपूजन फलदायक माना जाता है, जिसके चलते सावन मास में शिवभक्त, विभिन्न प्रयोजनों से अपने आराध्य भगवान शिव की उपासना और आराधना करते है. खासकर सावन मास में कांवड़िये, भगवान शिव का जलाभिषेक करने पैदल यात्रा कर शिवधाम पहुंचते है और भगवान शिव का जलाभिषेक कर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगते है. इसी कड़ी में नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 01 शिवमंदिर से सत्य सांई सेवा समिति महिला मंडल द्वारा महिलाओं के साथ कांवड़ यात्रा निकाली गई. जिसमें पतित-पावन मां वैनगंगा का जल लेकर महिलायें पद यात्रा करते हुए शिवभक्ति में लीन होकर शिवालय शंकरघाट पहुंची और भगवान शिव का जलाभिषेक किया.  

महिला श्रीमती पुष्पा तुरकर ने बताया कि सनातन धर्म में भगवान शिव की उपासना का विशेष महत्व है. आज बुढ़ी स्थित शिवसांई मंदिर से महिलायें, कांवड़ यात्रा में मां वैनगंगा का पवित्र जल लेकर निकली और शंकरघाट में भगवान शंकर का जलाभिषेक किया. उन्होंने कहा कि सत्य सांई सेवा समिति के महिलाओं ने धर्म के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय दिया है, आज आवश्यकता है कि हम अपने धर्म से जुड़े रहे. पुरूषों को धर्म को लेकर आगे आना चाहिये. चंूंकि आज भगवान शिव का सावन सोमवार के साथ ही नागपंचमी का दिन है, जो एक दुर्लभ संयोग है कि एक ही दिन भगवान शिव और नागदेवता के पूजन का दिन है.  इस कांवड़ यात्रा में शामिल महिलाओं ने शंकरघाट में जलाभिषेक के साथ ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी किये. इस दौरान इंदु पटले, शानू राय, ज्योति बिसेन, ज्योति गितेश पटले, शोभा दुबे, सरोज शरणागत, छवि धानेश्वर, हेमलता बिसेन, गीता राणा, पुष्पा तुरकर, संगम बिसेन सहित अन्य महिलाये और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.  


Web Title : WOMEN TAKE OUT KANWAR YATRA TO REACH SHIVDHAM SHANKARGHAT, OFFER PRAYERS TO LORD SHIVA