पीड़ित मानवता के सेवार्थ लामता में 16 रक्तदाताओं ने रक्तदान शिविर में किया रक्तदान

लामता. 26 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता में महावीर इंटरनेशनल एवं नेशनल एंटी करप्शन एंड आपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के तत्वधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

जिसमें लामता के गणमान्य नागरिकों द्वारा रक्तदान किया गया. शिविर में सर्वप्रथम राजेश जैन ने  रक्तदान किया. जिसके बाद महावीर इंटरनेशनल समिति के सदस्यों एवं नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष धनेश कुमार असाटी, सुशील कोचर, शत्रुघन ठाकरे, प्रदीप जैन, अर्पित जैन  प्रफुल कोचर, पोस्ट आफिस लामता के समस्त कर्मचारियों सहित व्यवसायी मूलचंद कोचर की धर्मपत्नी ने भी  रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया. इन सभी रक्तदाताओं का  महावीर इंटरनेशनल की ओर से आभार व्यक्त किया जाता है.

इस शिविर को सफल बनाने में श्यामा घालेकर, प्रज्ञशील डोंगरे,कामिनी पंद्रे, नीलू ठाकरे, सुरेश वासनिक, सुरेश पवार, सुशील कोचर,प्रवीण जैन, शत्रु ठाकरे, धनेश कुमार,प्रदीप जैन सहित अन्य का सहयोग रहा.


Web Title : 16 BLOOD DONORS DONATE BLOOD AT A BLOOD DONATION CAMP IN LAMTA TO SERVE THE SUFFERING HUMANITY