आयुष मंत्री कावरे ने कोसमी में मैराथन दौड़ के विजेताओं को किया पुरूस्कार का वितरण

बालाघाट. आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने 01 दिसंबर को बालाघाट कोसमी में मां गंगा जमुना मेला उत्सव समिति द्वारा कोसमी में आयोजित मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया और इस दौड़ के विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया.  मंत्री कावरे ने दौड़ का शुभारंभ करने के साथ ही प्रतिभागी युवाओं के साथ दौड़ लगाकर इस मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया. मंत्री कावरे ने कोसमी गांव में इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिलता है. उन्होंने मेराथन दौड़ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की सराहना की और कहा कि बालक एवं बालिकाओं ने इस दौड़ में अच्छा प्रदर्शन किया है.  

मैराथन दौड़ बालक एवं बालिका वर्ग दो कैटेगिरी में रखी गई थी. बालक वर्ग में प्रथम स्थान सिवनी के शशि कुमार उइके, द्वितीय स्थान ग्राम मंगोली के निलेश टेंभरे एवं तृतीय स्थान ग्राम नवेगांव के देवेंद्र मरकाम ने हासिल किया. इसी प्रकार बालिका वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान ग्राम भटेरा की पायल लिल्हारे, द्वितीय स्थान रंजना गणेश्वर एवं तृतीय स्थान दिव्या धुर्वे ने हासिल किया. इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी, ग्रामीण जन, नवेगांव थाना प्रभारी, ग्राम के युवा सभी मौजूद थे.  


Web Title : AYUSH MINISTER KAVRE DISTRIBUTES AWARDS TO MARATHON RUNNERS AT KOSMI