सीएम के निर्देश के बाद नपा ने की मुनादी, खुले में मांस विक्रय के नवीन आदेशों के पालन के दिए निर्देश, सीएमओ ने किया निरीक्षण

बालाघाट. मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पदभार ग्रहण करने के पश्‍चात खुले में तथा बिना अनुमति पत्र के पशु मांस तथा मछली विक्रय के संबंध में जारी किये गए नवीन निर्देशों पर सीएमओ दिशा डेहरिया शहर के सब्‍जी एवं मांस तथा मछली बाजार के निरीक्षण के लिये पहुंची. सीएमओ ने वार्ड न. 30 स्थित सरेखा मछली मार्केट में मांस एवं मछली का विक्रय करने वाले विक्रेताओं से सम्‍पर्क कर उन्‍हें खुले में मांस और मछली के बेचने तथा प्रदर्शन संबंधी निर्देशों के पालन के लिये समझाईश दी. साथ ही उन्‍होंने विक्रेताओं से कहा कि आगामी समय में दुकानों को शहर के बाहर शिफ्ट किया जायेगा. इसके लिये विधिवत रूपरेखा तैयार की जायेगी. अभी मांस एवं मछली दुकानों को शिफ्ट किया गया. इसके लिए नपा ने समतलीकरण करने के बाद स्‍थानांतरित की. ज्ञात हो कि पहली बार वीसी के माध्‍यम से जिला कलेक्‍टरर्स और कमिश्‍नरर्स के साथ सीएम डॉ. यादव ने गुरुवार को आदेशों के  पालन के लिये निर्देश दिए है. सीएम डॉ. यादव ने खुले में मांस विक्रय व प्रदर्शन गंभीर अपराधों और आदतन अपराधियों की जमानत और धार्मिक स्‍थलों पर लाउड स्‍पीकर के संबंध में निर्देशित किया कि यह निर्देश और आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व में भी प्रसारित किये गए थे, मगर किसी कारण से लागू नही हो पा रहे थे. इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाना है. वीसी के दौरान कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.  


Web Title : AFTER CMS INSTRUCTIONS, NAPA GAVE INSTRUCTIONS TO FOLLOW NEW ORDERS TO SELL MEAT IN OPEN, CMO INSPECTED