बीएसपीएल बीएमडब्ल्यु कप: बालाघाट और गोंदिया ने जीते मैच

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बीएसपीएल बीएमडब्ल्युकप फ्लड लाईट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पूज्य सिंधी पंचायत समिति के तत्वाधान में रॉयल ग्रुप बालाघाट द्वारा नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित किया जा रहा है. जिसके दूसरे दिन 17 मई की रात 7. 30 बजे से प्रतियोगिता के लीग मैच खेले गये. दूसरे दिन खेले गये दो मैच में पहला मैच हरे माधव इलेवन बालाघाट बनाम वारासिवनी वॉरियर्स और सुपर सरेखा बनाम सांई बाबा इलेवन गोंदिया के बीच मैच खेला गया.

बालाघाट ने वारासिवनी और गोंदिया ने सरेखा को किया पराजित

दूसरे दिन का पहला मैच हरे माधव इलेवन बालाघाट बनाम वारासिवनी वॉरियर्स के बीच खेला गया. जिसमें हरे माधव बालाघाट की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 107 रन बनाये. जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी वारासिवनी वारियर्स की टीम, निर्धारित ओवर में महज 79 रन पर आलआउट हो गई. इस तरह यह मैच 28 रन से हरे माधव बालाघाट ने जीत लिया. इस मैच में बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन कर 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी रवि गुड्डु केवलानी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.  

जिसके बाद प्रतियोगिता का तीसरा और दूसरे दिन का दूसरा मैच सुपर सरेखा बनाम सांईबाबा इलेवन गोंदिया के बीच खेला गया. जिसमें सुपर सरेखा के टॉस जीतकर पहले गंेदबाजी करने के फैसले के बाद सांईबाबा इलेवन गोंदिया बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी और निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 168 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी सुपर सरेखा केवल 66 रन ही बना सकी. जिसमें 18 गेंद में 59 रन बनाने वाले सांईबाबा गोंदिया के बल्लेबाज मुकेश बेलानी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

प्रतियोगिता के दूसरे दिन रात में खेले गये दो मैच में बतौर अतिथि पूज्य सिंधी पंचायत समिति अध्यक्ष घनश्यामदास चावला, समिति पदाधिकारी अशोक बजाज, इंदर बजाज, नारायण रंगलानी, हरेश रंगलानी, पूज्य सिंधी पंचायत समिति वारासिवनी अध्यक्ष लखीराम चंदानी, पूज्य सिंधी पंचायत समिति गोंदिया के अध्यक्ष साजनदास वाधवानी, पूर्व अध्यक्ष महेश आहुजा, वरिष्ठ सामाजिक नागरिक श्री गिरधारीलाल, कमल ओचानी, पूज्य सिंधी पंचायत सचिव कैलाश माधवानी मौजूद थे.  

सामाजिक बंधुओं और खेलप्रेमियों से उपस्थिति की अपील

पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में आयोजित बीएसपीएल बीएमडब्ल्युकप फ्लड लाईट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में सामाजिक बंधुओं और खेलप्रेमियों से रोमांचक मैच देखने उपस्थिति की अपील अनिल वाधवानी, संजय रंगलानी, लोकेश छाबड़ा, रूपेश वाधवानी, राजेश सावलानी, अविनाश रंगलानी, लक्ष्मण मोटवानी, विशाल रंगलानी, पवन छुटवानी, मनीष रंगलानी, ज्ञान नैनवानी, सतीश छुटवानी, आशीष मंगलानी, सुमित सावलानी, सौरभ तेजवानी, कमल ओचानी, सुमित मंगलानी, रोहित सावलानी, रवि सचदेव, अमित खूबचंदानी, सुरेन्द्र खेमानी, विजय विधानी, सचिन जवाहरानी, शुभम वाधवानी, रोहित रंगलानी, पंकज वाधवानी सहित रॉयल ग्रुप के सभी सदस्यों ने की है.

Web Title : BSPL BWVU CUP: BALAGHAT AND GONDIA WIN MATCH