धरती आबा बिरसा मंुडा की मनाई गई पुण्यतिथि, भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने स्मरण कर किया नमन

बालाघाट. 9 जून शुक्रवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में धरती आबा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. उम उम्र में ही बिरसा मुंडा की अंग्रेजो के खिलाफ जंग छिड़ ई थी, जिसे उन्होंने मरते दम तक कायम रखा था. देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मुख्यालय सहित पूरे जिले में मनाई गई. बालाघाट मुख्यालय में बिरसा मुंडा चौक पर धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया.

भीम आर्मी भारत एकता मिशन नगर अध्यक्ष पंकज डोंगरे ने कहा कि देश का मूलनिवासी आदिवासी समाज है. जल, जंगल, जमीन का नारा देने वाले महामानव जननायक क्रांतिसूर्य धरती आबा बिरसामुण्डा शहादत पर हम आज उनका स्मरण करने पहुंचे है. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने धरती आबा बिरसा मुंडा जी के मिशन और शहादत याद किया गया. इस दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने प्रतिमा के समीप मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर दो मिनिट का मौन धारण किया. जहाँ उन्होंने कार्यक्रम का समापन के पूर्व बिरसा मुण्डा के विचारो को जन-जन तक पहुँचाने का सन्देश देते हुए पूरे देश मे सामाजिक एकता की बात रखी. तो वही उपस्थितजनों ने बिरसा मुंडा की जीवनी से प्रेरणा लेकर उनके नक्शे कदम पर चलने का संकल्प लिया.  


Web Title : BHIM ARMY BHARAT EKTA MISSION PAYS TRIBUTE TO BIRSA MUNDA ON HIS DEATH ANNIVERSARY