डाक्टर्स दिवस पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

बालाघाट. 01 जुलाई को डाक्टर्स-डे के अवसर पर शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय में आई. एम. ए. (इंडियन मेडिकल एसोसिएसन) के तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया. जिसमें जिले के सभी आई. एम. ए. चिकित्सक उपस्थित थे.

ब्लड डोनेशन कैंप के संबंध में जानकारी देते हुये आई. एम. ए. अध्यक्ष डॉ. अर्चना शुक्ला द्वारा बताया गया कि भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पहली बार 01 जुलाई 1991 को डॉ. बिधानचंद्र राय के सम्मान में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके योगदान को श्रद्वांजली देने के लिये मनाया गया था. 01 जुलाई को ही उनका जन्म एंव मृत्यु हुई थी. डॉ. विधानचंद्र राय एक प्रसिद्ध चिकित्सक, शिक्षाविद स्वतंत्रता सेनानी, सामजिक कार्यकर्ता एवं राजनीतिज्ञ थे, उन्हें 04 फरवरी 1961 को सर्वोच्च भारतीय नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.  

आई. एम. ए. सचिव डॉ. आशुतोष बांगरे ने कैंप के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि डाक्टर समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. उन्होंने रोगियों के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया है. रोगी को बीमारी से जल्दी बीमारी से ठीक होने में मदद करते है और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करते है. वे चिकित्सा विज्ञान में व्यापक ज्ञान रखते है और रोगी की चिकित्सा स्थितियों का इलाज करने और उनकी जीवन प्रत्याशा बढ़ाने के लिये अपना ज्ञान समर्पित करते है. कई घटनांओ में जहां मरीजों और उनके रिश्तेदारों के हमले के बावजूद डाक्टरों ने कभी हार नही मानी. आम जनता के लिये अपनी चिकित्सा सेवाऐं जारी रखी उनके योगदान और अथक प्रयासों को नही भूल सकता.

इस विषेष अवसर पर जिले चिकित्सक आइ. एम. ए. अध्यक्ष डॉ. अर्चना शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ. संजय धबड़गांव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप, शिशु रोग विषेषज्ञ डॉ. आशुतोष बांगरे, रेडियोलाजिस्ट डॉ. संजय शुक्ला, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविन्द्र ताथोड़, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्वार्थ दुबे, डॉ नितेन्द्र रावतकर, डॉ. प्रवीण ज्योतिषी पेथोजाजिस्ट डॉ. उमंग बघेल, डॉ. राजा बाफना, पल्मोजाजिस्ट डॉ. भजन लिल्हारे, डॉ. ‍शिशिर खरे, डॉ. पारधी, डॉ. तिड़गाम, डॉ. केदार शास्त्री, डॉ. शुभम लिल्हारे, डॉ स्वप्निल खोंगल, डॉ. वर्ष चौबे, गायनोलाजिस्ट डॉ. अश्विनी भौतेकर, डॉ. राखी श्रीवास्तव, डॉ. कृतिका शास्त्री, डॉ गीता बोकड़े, डॉ रागिनी पारधी एवं अन्य चिकित्सको द्वारा कुल 52 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया. इस अवसर पर मेडिकल स्टाफ सहित मेडिकल रिप्रजेन्टेटीव भी उपस्थित थे.


Web Title : BLOOD DONATION CAMP ORGANIZED AT DISTRICT HOSPITAL ON DOCTORS DAY