छुक-छुक रेलगाड़ी में बैठकर बच्चों को मिली खुशी, उद्यान में टॉय ट्रेन सहित नगर को निगम अध्यक्ष ने दी सौगात

बालाघाट. अक्सर प्रदर्शनियों में बच्चे छुक-छुक रेलगाड़ी का आनंद लेते थे तो, उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी दिखाई देती थी, लेकिन वारासिवनी के बच्चांे को छुक-छुक टॉय ट्रेन में बैठने प्रदर्शनी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि यह बाल उद्यान में आने वाले बच्चांे के लिए हमेशा के लिए उपलब्ध हो गई है. पर्यावरण दिवस 5 जून को निगम अध्यक्ष एवं विधायक प्रदीप जायसवाल ने बाल उद्यान में बच्चों को टॉय ट्रेन समर्पित की. इसके अलावा कई विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया.  

क्षेत्र में विकास की कड़ी में बाल उद्यान में बच्चों के लिए लगाई गई टॉय ट्रेन के शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम अध्यक्ष एवं विधायक प्रदीप जायसवाल, पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोज दांदरे, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति संतोष शिव, पूर्व जनपद अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे, अधिवक्ता आनंद बिसेन, पार्षद संदीप मिश्रा, प्रवीण डोंगरे, मोनू लिमजे, धर्मू जोशी, मदन धार्मिक, पवन धुर्वे, श्रीमती डॉली विक्की ऐडे, श्रीमती मधु सुनील जायसवाल, पन्ना धार्मिक, भेजेन्द्र चौधरी, हरीश जैरथ, मनोज दांदरे, विक्की ऐडे, सुनील जायसवाल एवं सीएमओ दिशा डेहरिया सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक, महिला, पुरूष एवं बच्चे उपस्थित थे.

पर्यावरण दिवस पर निगम अध्यक्ष ने बाल उद्यान में ना केवल टॉय ट्रेन की सौगात दी बल्कि नगर के पं. दीनदयाल चौक से महात्मा ज्योतिबॉ फुले चौक तक हाई मास्क स्ट्रीट लाईट के लोकार्पण के योगार्थियों की मांग पर गांधी बाल उद्यान मे योग शेड एवं पाथवे निर्माण का भूमिपूजन किया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए फलदार, फुलदार एवं छायादार वृक्षों का पौधरोपण किया गया. श्री जायसवाल ने पौधरोपण कर नपा कर्मचारियों को पौधों की देखरेख करने के लिए निर्देशित भी किया. खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा की इंडोर स्टेडियम, पानी की टंकी, रानी अवंतीबाई स्टेडियम, पूरे नगर एवं वार्डों की पक्की सडकंे नाली, गांधी बाल उद्यान, ज्योतिबा फूले चौक और उद्यान यह सभी चीेजे अन्य जगहों में नही. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने यहां के इंडोर स्टेडियम की सराहना की है. बैहर बालाघाट सहित अन्य शहरों के बच्चे वारासिवनी छुट्टियां मनाने आते है. कोई कुछ भी कहे हम विकास कार्य मे भरोसा करते है. आगामी दिनों मे टोंडिया नाले में उच्च स्तरीय गार्डन वाला स्टाप डेम बनेगा. उन्होंने कहा कि नगर के वार्ड नं. 11,12 एवं 13 मे टेल होने के कारण पर्याप्त मात्रा मे पानी नही पहुंचता था. वार्ड वासियों की परेशानी को देखते हुए हमने साढे 3 करोड की पानी की टंकी स्वीकृत करवाई है, जिसका 15 दिनों मे भूमिपूजन किया जायेगा. क्योकि आपने जो बाल्टी चुनी है उस बाल्टी मे इतना पानी है कि पीते पीते थक जाओगे लेकिन पानी खत्म नही होगा. यही नहीं बल्कि भीषण गर्मी मे भी दोनो समय शुद्व पेयजल के लिए बजरंग घाट के वाटर सप्लाई प्लांट मे तकनीकी दिक्कत पर भी निगम अध्यक्ष ने तत्काल विभाग अध्यक्ष से वार्तालाप कर नई मशीन क्रय करने के लिये 40 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान करवाई है.  

Web Title : CHILDREN WERE HAPPY TO SIT IN A TRAIN, THE MUNICIPAL PRESIDENT GAVE A GIFT TO THE CITY INCLUDING A TOY TRAIN IN THE GARDEN.