जमीन विवाद में सरपंच और पुत्र पर प्राणघातक हमला

बालाघाट. ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम सिहोरा में जमीन विवाद को लेकर 5 लोगों ने सरपंच और उसके बेटे पर प्राणघातक हमला कर दिया. जिससे गंभीर रूप से घायल पिता, पुत्र को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

सरपंच के भाई गोवर्धन मोहारे ने बताया कि सिहोरा सरपंच 45 वर्षीय सरोज पिता झाडू मोहारे अपने बेटे 23 वर्षीय चित्रसेन मोहारे के साथ खेत में बोवनी करने गये थे. इसी दौरान चैनलाल गोडाने पिता भरतलाल गोडाने, राजेंद्र पिता भरतलाल गोडाने, रविंद्र पिता भरतलाल गोडाने, सुमित पिता चैनलाल गोडाने तथा मोहित पिता चैनलाल गोडाने ने पुराने जमीनी विवाद को लेकर सरपंच सरोज मोहारे और उसके बेटे चित्रसेन पर फावड़े और लठ्ठ से हमला कर दिया. जिससे दोनों के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है. बताया जाता है कि लगभग 22 डिस्मिल जमीन का विवाद कई दिनों से चल रहा था. जिसके लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका है. इस मामले में परिजनों ने नवेगाव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें नवेगांव पुलिस जांच कर रही है.


Web Title : DEADLY ATTACK ON SARPANCH AND SON IN LAND DISPUTE