शराब की बात पर विवाद, चाकु से हमला

बालाघाट. जिले के कटंगी अनुविभाग के तिरोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार चौक पर एक युवक ने 50 वर्षीय व्यक्ति को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. जिसे तिरोड़ी के अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में रिफर पर भर्ती कराया गया है.  मिली जानकारी के अनुसार तिरोड़ी निवासी 50 वर्षीय राकेश पिता दीपचंद बिसेन, शाम को बाजार चौक में था,तभी ग्राम का ही अजय नामक व्यक्ति उसके पास आया और बोला कि तूने तो शराब पीना छोड़ दिया था फिर क्यों पी रहा है. जिसको लेकर दोनों के बीच पहले गाली गलौज हुई और मामूली सा वाद विवाद हाथापाई में बदल गया. जिस पर अजय नामक युवक ने धारदार चाकू से राकेश के हाथ पर मारकर फरार हो गया. जिससे घायल राकेश को स्थानीय लोगांे ने 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया.  


Web Title : DISPUTE OVER ALCOHOL, KNIFE ATTACK