दो गरीब परिवारों के मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 गंगानगर में दिन दहाडे दो गरीब परिवारों के मकान में लगी आग से मकान सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया. जिससे पीड़ित परिवार कौतिकाबाई मरकाम और अनिल यादव को लाखों का नुकसान हो गया है. घटना 30 अगस्त की सुबह लगभग 11 बजे की है, जब गंगानगर निवासी कौतिकाबाई घरेलु काम से घर से बाहर थी, जबकि इससे लगे ही अनिल यादव के परिवार में भी घर पर कोई नहीं था. हालांकि आग की कोई स्पष्ट वजह तो सामने नहीं आ सकी है लेकिन बताया जा रहा है कि संभवतः शार्ट सर्किट से आग लगी होगी. मकानों से उठती आग को देखकर घर के पास हो रहे निर्माणाधीन मकान वालों और रहवासियों ने आग बुझाने का प्रयास किया. इसी बीच किसी ने नपा के फायर अमले को इसकी सूचना दी. जहां से पहुंचे फायर अमले की मदद से आग पर काबु पाया जा सका लेकिन तब तक दोनो ही गरीब परिवारों का मकान और गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो चुका था.  पीड़िता कौतिकाबाई ने बताया कि मैं काम पर गई थी और मकान से लगकर बेटे के घर भी कोई नहीं था. इसी बीच मुझे किसी ने बताया कि घर में आग लग गई है. जब घर पहुंची तो देखा कि सब कुछ जलकर खाक हो चुका था. पीड़िता कौतिकाबाई ने बताया कि आगजनी से उसे एक से डेढ़ लाख रूपये का नुकसान पहुंचा है.

Web Title : FIRE BREAKS OUT IN HOUSE OF TWO POOR FAMILIES, LOSS OF LAKHS