तीन महिने से खड़ी पवन ट्रेव्हलर्स की बस में लगी आग, लाखों का नुकसान

बालाघाट. जिले के सबसे बड़े बस संचालक पवन बस सर्विस की बस क्रमांक एमएच 31 सीक्यु 7800 में, शुक्रवार 17 मार्च की दोपहर एकाएक आग लग गई. जिससे पूरी बस जलकर हो गई. जिससे लगभग 15 लाख के नुकसान की आशंका जाहिर की जा रही है. हालांकि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.  

बस संचालक पवन मंगे की मानें तो वह ट्रेव्हलर्स ऑफिस में था, जहां उन्हें पता चला कि बुढ़ी जोड़ा महुआ के सामने खड़ी बस क्रमांक मएच 31 सीक्यु 7800 मंे आग लगी है. जिसके बाद उन्होंने फायर वाहन को सूचित किये और घटनास्थल पहुंचे. जहां बस धू-धू कर जल रही थी. संचालक पवन मंगे की मानें तो बस तीन माह से खड़ी थी. जिसमें बैटरी नहीं थी. बावजूद इसके बस में आग कैसी लगी यह स्पष्ट नहीं है. जिससे यह भी आशंका जाहिर की जा रही है कि किसी ने बस में आग तो नहीं लगाई. फिलहाल बुढ़ी जोड़ा महुआ के सामने खड़ी बस में आग की सूचना के बाद पहुंचे नगरपालिका के फायर वाहन ने सुरक्षात्मक तरीके से मुश्तैदी दिखाते हुए आग पर काबु पाया, लेकिन तब तक बस लगभग पूरी जल चुकी थी. बताया जाता है कि समय रहते आग पर काबु पा लिया गया अन्यथा बस के आसपास में निवासरत लोगों के मकानों तक यदि आग पहुंचती तो घटना बड़ी हो सकती थी.  


Web Title : FIRE BREAKS OUT IN PAWAN TRAWLERS BUS PARKED FOR THREE MONTHS, LOSS OF LAKHS