फाउंडेशन ने आदिवासी ग्रामीणों को किया राशन, रोग प्रतिरोधक दवा मॉस्क एवं रूमाल का वितरण

बालाघाट. जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर किरनापुर विकासखंड की आदिवासी बाहुल्य नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत कसंगी में रविवार को प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन के सचिव महेंद्र मेश्राम, आयुर्वेद चिकित्सक रमेश सेवलानी, पत्रकार रफी अंसारी, बचूमल वाधवानी ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 125 बैगा आदिवासी परिवार को पहले सेनेटाईज किया, जिसके बाद उन्हें राशन प्रदान किया. जिसमें प्रति बैगा आदिवासी परिवार को 5 किलोग्राम चांवल, दाल, नमक, तेल, मसाला एवं साबुन सहित अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया गया.

आयुर्वेद चिकित्सक रमेश सेवलानी द्वारा सरपंच बस्तर सिंह पंद्रे, सचिव अर्जुन बाहे, रोजगार सहायक सुखदेव टेकाम की मदद से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवा त्रिकुट घनवटी, तुलसी घनवटी के पैकेट एवं एक सैकड़ा से ज्यादा गर्मी से बचाव के लिए रूमाल एवं कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क का वितरण किया गया. यही नहीं बल्कि आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. रमेश सेवलानी द्वारा सभी ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए सफाई के साथ हाथ धोते रहने, सोशल डिस्टेंस ऑर लॉक डाउन का पालन करने की भी नसीहत दी गई. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि यदि इस बीमारी से सुरक्षित बचना है तो घरों में ही रहे और अनावश्यक बाहर न निकले. फाउंडेशन के द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य को लेकर ग्रामीणों नें काफी सराहना भी किये. गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी फाउंडेशन द्वारा 150 जरूरतमंद परिवारों को राशन का वितरण किया जा चुका है.


Web Title : FOUNDATION DISTRIBUTES RATION, DISEASE RESISTANT DRUG MASK AND HANDKERCHIEF TO TRIBAL VILLAGERS