आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 59 में मनाया जा रहा सघन पोषण पखवाड़ा

बालाघाट. 5 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों का वजन, बच्चे के पोषण स्तर को जानने और पोषण स्तर को बेहतर बनाने में माता-पिता में पोषण संबंधी जागरूकता लाने की मंशा से 15 फरवरी से 28 फरवरी तक जिले में मनाये जा रहे पोषण पखवाड़ा के तहत बालाघाट एकीकृत परियोजना के परियोजना अधिकारी के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्र में सघन पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में गत दिवस शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 59 में सुपरवाईजर नेहा ठाकुर के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी केन्द्र कार्यकर्ता श्रीमती आरती झारिया द्वारा सघन पोषण पखवाड़ा के तहत निर्धारित गतिविधियां आयोजित की गई.  

इस दौरान दुर्गा बंशकार, नैना शिव, आरती बंशकार, स्नेहा श्रीवास्तव, पलक बंशकार, रोशनी सेन, जागेश्वरी बंशकार, सुनिता पंद्रे, जागेश्वरी नागेश्वर, महेश्वरी नागेश्वर, दिव्या बंशकार, ललिता नागेश्वर सहित बच्चे उपस्थित थे.  


Web Title : INTENSIVE NUTRITION FORTNIGHT BEING CELEBRATED AT ANGANWADI CENTRE NO. 59