काली पुतली चौक से कांजी हाउस होगा अन्यत्र शिफ्ट, कलेक्टर के निर्देश के बाद सीएमओ ने किया निरीक्षण, 20 से 25 दिनों में खाली हो जाएगा परिसर

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र के पुराने ढोर अस्पताल के पास बने नगरपालिका के कांजी हाउस और वर्कशॉप सहित डंपिग यार्ड की जगह खाली होगी. इस पूरी जगह को खाली करने की नपा ने तैयारी शुरू कर दी है.  एक जानकारी के अनुसार उक्त जगह प्रायवेट हाथो में चले जाने से इस जगह को खाली करना है, जिसको लेकर कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा नपा सीएमओ को निर्देशित किया गया था. जिस निर्देश के परिपालन में सीएमओ दिशा डेहरिया और नपा राजस्व प्रभारी बी. एल. लिल्हारे ने राजस्व टीम के साथ यहां का निरीक्षण किया और यहां स्थित कांजी हाउस, वर्कशॉप और वाहन डंपिंग यार्ड को अन्यत्र शिफ्ट करने पर कार्ययोजना तैयार की गई.

नपा सीएमओ दिशा डेहरिया ने बताया कि कलेक्टर साहब के निर्देश के तहत इस जगह को खाली कर प्रशासन को सौंपना है, जिसके चलते नगरपालिका के यहां बने कांजी हाउस, वर्कशॉप और वाहन डंपिंग यार्ड को अन्यत्र स्थापित किया जाना है, संभवतः 20 से 25 दिनों में यह कार्य पूरा हो जाएगा और हम जगह खाली कर प्रशासन को सौंप देंगे.


Web Title : KANJI HOUSE WILL BE SHIFTED FROM KALI PUTLI CHOWK, CMO INSPECTED AFTER COLLECTORS INSTRUCTIONS, PREMISES WILL BE VACATED IN 20 TO 25 DAYS