छापामार कार्यवाही में 1.02 लाख रुपये का महुआ लाहन जब्त

बालाघाट. अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम के लिए कलेक्टर के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 6 जनवरी को जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार वृत वारासिवनी के अंतर्गत ग्राम खैरलांजी, भौरगढ़, टेमनी में छापामार कार्यवाही कर एक लाख 02 हजार रुपये का महुआ लाहन जप्त कर नष्ट किया गया है.

आबकारी विभाग की टीम ने अपनी इस कार्यवाही के दौरान ग्राम खैरलांजी, भौरगढ़, टेमनी में नहर किनारे एवं झाड़ियों मे छिपाकर रखे अलग-अलग स्थानों से 85 प्लास्टिक बोरियों में भरा कुल 1700 किलो ग्राम हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार महुआ लाहन जप्त कर नष्ट किया है. जप्त महुआ लाहन की अनुमानित कीमत एक लाख 02 हजार रुपये हैं. आसपास संद्धिग्ध आरोपियों की तलाश करने पर कोई भी नही मिलने पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत तीन प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है. इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश ठाकुर, वारासिवनी वृत्त आबकारी उपनिरीक्षक प्रवीण वरकडे, आरक्षक रमेश मुरकुटे, डुमारीलाल उइके उपस्थित थे.


Web Title : MAHUA LAHAN WORTH RS 1.02 LAKH SEIZED IN GUERRILLA PROCEEDINGS