लिंगा में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ 6 से

बालाघाट. जनपद पंचायत बालाघाट के ग्राम लिंगा में 6 जनवरी से 13 जनवरी तक जीजा माता लॉन में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन अलंकार ज्वेलर्स के संचालक मानिकचंद अनिल सोनी द्वारा किया गया है. जहां प्रयागराज के महाराज श्री परमपूज्य स्वामी रसमयानंदजी के मुखारबिंद से कथा का वाचन किया जायेगा.  

जानकारी अनुसार 6 जनवरी को मंगल कलश शोभायात्रा शिवमंदिर से प्रारंभ होकर श्रीमद भागवत कथा स्थल जीजा माता लॉन पहुंचेगी. जहां श्री गणपति पूजन एवं श्रीमद भागवत कथा का प्रारंभ होगा. 7 जनवरी को श्री शुक्रदेवजी त्राकट्य, बाराह अवतार, कविता देवाहुति संवाद, सती चरित्र, 8 जनवरी को ध्रुवचरित्र, वामन अवतार, अजामिल व्याख्यान, प्रहलाद चरित्र और नरसिंह अवतार, 9 जनवरी को श्रीराम चरित्र, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 10 जनवरी को श्रीकृष्ण बाल लीला, कालिया मर्दन, चीरहरण लीला, गोवर्धन पूजन, 11 जनवरी को महारासलीला, श्री कृष्ण मथुरागमन, उद्धव गोपी संवाद, श्री कृष्ण-रूकमणी विवाह उत्सव, 12 जनवरी को द्वारिकालीला, सुदामा चरित्र, कृष्ण उद्धव संवाद की कथा के उपरांत कथा विश्राम में दत्तात्रेय भगवान के 24 गुरूओं की कथा और श्री शुक्रदेव जी की विदाई का धार्मिक आयोजन किया जायेगा. जबकि संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन 13 जनवरी को प्रातः 8. 30 बजे हवन पूजन, दोपहर 1 बजे महाप्रसाद (भंडारे) का आयोजन किया जायेगा.  

जिले सहित लिंगा के क्षेत्रवासियों से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा में उपस्थित होकर जीवन को कृतार्थ करने भागवत सुनने पहुंचने की अपील मदनलाल, मानकचंद, सत्यनारायण, ओमप्रकाश, बाबुलाल, सुनील, कैलाश सोनी, राजकुमार, अनिल, सचिन, मनोज, सुशील, मनीष, खुशाल, नीरज, आशीष, बंटी, बिट्टु सहित लिंगा ग्रामवासियों ने की है.


Web Title : MUSICAL SHRIMAD BHAGWAT KATHA GYANYAGYA IN LINGA FROM 6