भोपाल संकल्प रैली और संगठन की मांगो को लेकर हुई पंचायत सचिव संगठन बैठक

बालाघाट. मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन की बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष भजन वलके की अध्यक्षता एवं प्रदेश संगठन मंत्री नामदेव राउत तथा ब्लॉक अध्यक्ष, जिला, ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्यों की उपस्थिती मे आयोजित की गई. जिसमें आगामी 22 दिसंबर को पंचायत सचिवों की भोपाल में होने वाले संकल्प रैली, संगठन की मांगे एवं आगामी रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.

बैठक में तय किया गया कि एक बार फिर पंचायत सचिवों की प्रदेश स्तरीय सचिवों का पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन, सातवां वेतनमान, नियुक्ति दिनांक से छटवें वेतनमान की गणना करने, पंचायत सचिवों की पी. सी. ओ. पद पर पदोन्नति, वार्षिक वेतन वृद्धि, छटवे वेतनमान पर देय रुका हुआ महंगाई भत्ता, अनुकंपा नियुक्ति सहित जिलास्तर एवं स्थानीय मांगे ग्राम पंचायत का वित्तीय प्रभार पंचायत सचिव को ही दिया जावे, पंचायत सचिवों की अंशदायी पेंशन योजना के फॉर्म वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया जाने, निर्वाचन के दौरान मतदान केंद्रों की व्यवस्था मे व्यय की अधिकता बताकर जिला प्रशासन द्वारा सचिव पर अनावश्यक वसूली अधिरोपित की गई है, इसीलिए आगामी निर्वाचन में मतदान केंद्रों की व्यवस्था के लिए अधिकतम राशि एवं स्पष्ट आदेश जारी करने, बालाघाट जिला धान उत्पादक होने के कारण कृषि कार्य के लिए मनरेगा लेबर नियोजन मे शिथिलता प्रदान की जाने, पंचायत सचिवों को बिना कारण नोटिस जारी किये एवं युक्ति युक्त सुनवाई का अवसर दिए बिना निलंबन व अन्य कार्यवाही करना न्याय संगत नहीं होने पर ऐसी कार्यवाही नहीं किये जाने, अनुकंपा नियुक्ति वाले सचिवों की परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने पर वेतनमान की समय पर गणना करना, 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर पंचायत सचिवों को 2400 ग्रेड-पे प्रदान किया जाने तथा प्रत्येक माह की 5 तारीख तक वेतनमान भुगतान करने जैसी मांगो पर चर्चा कर आगामी समय में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय लिया गया.  

बैठक में बालाघाट ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल धावडे, बिरसा अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकरे, संगठन मंत्री लक्ष्मीप्रसाद सोनवाने, सचिव कृष्ण कुमार रनगिरे, मीडिया प्रभारी किशोर दिनेवार, ब्लॉक सचिव हरेंद्र बांगडे, सचिव योगेश हिरवाने, सदस्य सचिव रूपेश पटले, हेमलता लिल्हारे, मीना पंचमाले, नजमून निशा, साधना नगपुरे, ओमेश्वरी, मंजु मिश्रा, केशव ढेकवार, संतोष बाविसताले, कैलाश गौतम, अमृतलाल तुरकर, हुमेंद्र बेल्जी, सोमनलाल, दिलीप सत्कार, शैलेन्द्र तिवारी, अर्जुन तिलासी, दिलीप मोहबे, सालिकराम, पटले, महिपाल नगपुरे, राजकुमार देशाहे, रेहनसिंह उइके, घनश्याम बिसेन सहित बड़ी संख्या में अन्य सचिव साथी उपस्थित थे.


Web Title : PANCHAYAT SECRETARY ORGANIZATION MEETING HELD ON BHOPAL SANKALP RALLY AND ORGANIZATION DEMANDS