पटेल संघ ने की सम्मानजक मानदेय और अधिकार की मांग, सरकार को चेताया, कमलनाथ से मिलने का मांगा समय

बालाघाट. मध्यप्रदेश ग्रामीण पटेल कल्याण संघ ने सम्मानजक मानदेय और अधिकारों के नहीं मिलने पर प्रदेश की भाजपा सरकार को चेताते हुए कहा है कि यदि सरकार हमारी मांग को लेकर गंभीर नहीं है तो हम इसका जवाब विधानसभा चुनाव में देंगे. वहीं ग्रामीण पटेल कल्याण संघ ने कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने का समय भी मांगा है.  

जिलाध्यक्ष शरणागत ने बताय कि प्रदेश का पटेल संघ अपनी मांगो को लेकर विगत सात वर्षो से सरकार से निराकरण की मांग कर रहा है लेकिन उनकी मांगो को अनसुना कर दिया जा रहा है. जिससे पटेल व्यथित है. एक बार फिर हमने सरकार से ग्रामीण पटेल को राजस्व वसूली के लिए बी-5 दिये जाने, किश्तबंदी प्रदान करने, प्रदेश के जिन ग्रामो में पटेल पद रिक्त है, उनकी पूर्ति किये जाने, पूर्व के ग्रामीण पटेल को यथावत रखते हुए भू-राजस्व संहित की धारा 222 से 229 के अधिकार की जिम्मेदारी पटेलो का प्रदान किये जाने, पटेल को ग्राम पंचायत का मनोनित पंच एवं आमसभा का अध्यक्ष बनाये जाने, राजस्व अधिकारी द्वारा की जाने वाली जांच, पटेल के समक्ष किये जाने, वर्ष 1995 से 2021 तक लंबित प्रतिमाह 100 रूपये मानदेय को एकमुश्त दिये जाने तथा ग्रामीण पटेल को छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हरियाणा सहित अन्य प्रांतो की तरह प्रतिमाह सम्मानजनक मानदेय दिये जाने की मांग की गई है. इसके अलावा भोपाल में संगठन पदाधिकारियो को रूकने भवन आवंटित करने की भी मांग की गई है.  

Web Title : PATEL SANGH DEMANDS RESPECTABLE HONORARIUM AND RIGHTS, WARNS GOVERNMENT, SEEKS TIME TO MEET KAMAL NATH