गुम हुए मोबाईल पाकर खुशी से खिले चेहरे पुलिस विभाग ने 42 उपभोक्ताओं को लौटाये मोबाईल

बालाघाट. वर्तमान समय मंे मोबाईल न सिर्फ दूरंसचार का सबसे सस्ता साधन बन गया है, वहीं आवश्यतकाओं की चीजों को पाने का भी सुगम साधन बन गया है. यहीं महंगा एंड्रायड मोबाइल गुम या चोरी हो जाता है, तो लोग उसे पाने की उम्मीद छोड़ देते है, लेकिन पुलिस विभाग की सायबर टीम गुम और खो जाने वाले मोबाईल की शिकायत पर  काम कर लोगों के गुम हुए मोबाइलों को वापस दिलाने का कार्य कर रही हैं. इसी

कड़ी में गुरुवार को सायबर टीम ने गुम हुए मोबाइलों की बरामदी कर उन्हें उनके उपयोगकर्ताओ को लौटाया. जिससे उनके चेहरे पर खुशी छा गई.  गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मोबाइल उपयोगकर्ताओ से उनके नाम-पता और मोबाइल गुम की जानकारी लेकर उनके सायबर टीम द्वारा बरामद किये गये मोबाइल को वापस लौटाया. इस दौरान उन्होंने करीब 42 मोबाइल, मोबाईल धारकों को लौटाये. चोरी और गुम हुए मोबाईल को पाकर मोबाईल धारकों के चेहरे खुशी से खिल उठे. पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर गुम हुए मोबाइल की शिकायत सायबर को करने के बाद उनकी तलाश करने का कार्य सायबर टीम करती है, और फिर मोबाइल मिलने पर उनके उपयोगकर्ता को वापस लौटा दिये जाते है.  

सायबर सेल प्रभारी अवनीश पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में सायबर सेल द्वारा गुम मोबाइलों के आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए 42 नग मोबाइल फोन बरामद किए गये थे. जिनकी कीमत करीब 4 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि चोरी और गुम हुए मोबाईल को बरामद करने में प्रआर शोभेन्द्र डहरवाल, बंधुल कुमार वासनिक, आरक्षक योगेश पटेल, प्रदीप पुट्टे, राजेन्द्र साहू, बलीराम यादव, चांदनी शांडिल्य एवं मेघा पांडे की भूमिका सराहनीय रही.


Web Title : POLICE DEPARTMENT RETURNS 42 CONSUMERS TO FACE MISSING MOBILES