सूदखोरी मामले में पुलिस ने 6 लोगों को धारा 160 के तहत भेजा नोटिस

बालाघाट. जिले में बढ़ रहे सूदखोरी पर लगाम लगाने में जुटी बालाघाट पुलिस ने धारा 160 जाफौ. के तहत पूछताछ के लिए 6 लोगों को नोटिस भेजा है. भरवेली पुलिस द्वारा जिन्हें नोटिस जारी किया गया है. उनमें 45 वर्षीय गज्जू उर्फ गजानंद पिता गेंदलाल सोनेकर, 55 वर्षीय हीरलाल पिता रूपचंद्र ब्रम्हें, 40 वर्षीय दीपक मडिया पिता बेनीराम मडिया, 52 वर्षीय श्यामलाल पिता उदेलाल बिसेन, 50 वर्षीय पवन पिता नगारची डहरवाल और 50 वर्षीय राधेलाल पिता पेंडिया कोल को नोटिस भेजा है. जिसमें दो पूर्व पंचायत प्रतिनिधि बताये जाते है.  

गौरतलब हो कि बीते 13 जनवरी को भरवेली क्षेत्र में सूदखोरी की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस ने सूदखोरी के मामले में 6 आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया, लेकिन 6 आरोपियों में पुलिस ने तीन सूदखोरों के नाम ही प्रेसनोट में जारी किये थे.  


Web Title : POLICE SEND NOTICES TO 6 PEOPLE UNDER SECTION 160 IN MONEY LAUNDERING CASE