संजम खरवड़े को मिला अधि. स्व. विजय कुमार जैन की स्मृति मे विधि विद्या सम्मान

वारासिवनी. स्थानीय शासकीय शंकरसाव पटेल महाविद्यालय में 20 जनवरी को इंदिरा कक्ष में विधि विद्या सम्मान समारोह का आयोजन नगर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता स्व. विजय कुमार जैन की स्मृति किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एस. डी. तिरपुड़े के मार्गदर्शन एवं जैन परिवार के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेशचन्द्र थपलियाल प्रधान जिला एवं सत्र् न्यायाधीश बालाघाट तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रभारी प्राचार्य एस. डी. तिरपुड़े ने की. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रफुल्ल बिसेन, माननीय न्यायाधीश शिवलाल केवट, सुधीरसिंह ठाकुर, मनोज कुमार तिवारी, दिनेश प्रजापति, प्रीती चैतन्य चौबे, चैतन्य अनुभव चौबे, रजनीश ताम्रकार, शैलेन्द्र रैकवार, बार काउॅसिलिंग वारासिवनी अध्यक्ष शाहिद खान, संजय जैन अधिवक्ता उच्च न्यायालय जबलपुर उपस्थित थे.  

कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि दिनेशचन्द्र थपलियाल प्रधान जिला एवं सत्र् न्यायाधीश द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया. साथ ही मंचासीन अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजली की गई. तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का महाविद्यालय परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया.  

इसी कड़ी में अधि. स्व. विजय कुमार जैन के परिवार के समस्त सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया तथा महाविद्यालय के संस्थापक स्व. विपिनलाल पटेल के परिजन शैलेन्द्र पटेल का शाल भेंटकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभिक उदबोधन में पंकज जैन द्वारा स्व. विजय कुमार जैन अधिवक्ता की जीवनी पर प्रकाश डाला गया.

मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में विधि के छात्र-छात्राओं से कहा कि विधि व्यवसाय में नैतिकता और ईमानदारी के साथ कार्य करना अत्यंत आवश्यक है जिससे हम अपने व्यवसाय के साथ-साथ समाज एवं देश की सेवा भी कर सकते है. इसके लिये स्व. विजय कुमार जैन द्वारा किये गये कार्य का अनुसरण करें. विधि विद्या सम्मान अधि. स्व. विजय कुमार जैन की स्मृति में जैन परिवार की ओर से विधि संकाय में प्रथम श्रेणी में आने वाले विद्यार्थी को 11 हजार रूपये की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप एवं स्मृति चिन्ह विधि संकाय में प्रथम श्रेणी (संपूर्ण सेमेस्टर) में उत्तीर्ण कु. संजम खरवड़े को उक्त राशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया.

इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति के समस्त सदस्य, महाविद्यालय परिवार एवं समस्त छात्र-छात्राएॅ उपस्थित रहे. कार्यक्रम के आयोजन में सुनिल कुमार जैन की महती भूमिका रही. कार्यक्रम के अंत में संजय जैन अधिवक्ता उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा समारोह में उपस्थित समस्त सम्मानीय जनों का आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम का सफल मंच संचालन नरेन्द्र कुमार डोंगरे सहायक प्राध्यापक (हिन्दी) द्वारा किया गया.


Web Title : SANJAM KHARWADE GOT THE AWARD. SELF. VIDHI VIDYA AWARD IN MEMORY OF VIJAY KUMAR JAIN