साबिया फैदी के दुष्कर्म एवं हत्या के आरोपी को फांसी की मांग, सर्वसमाज ने दी श्रद्वाजंलि

वारासिवनी. दिल्ली डिफेन्स सर्विसेस में कार्यरत 21 वर्षीय साबिया फैदी की बलात्कार के बाद की गई हत्या के विरोध में सर्व समाज की ओर से नगर के जयस्तंभ चौक मे श्रद्धाजंलि देकर बलात्कारी एवं हत्यारों को फांसी देने की मांग सर्वसमाज ने की. इस दौरान नफीस खान, अभिषेक सुराना, दीप चौहान, तरुण मोहरकर, जावेद अली, सिकंदर मिश्रा, संतोष आड़े, विनोद मिश्रा, राकेश मिश्रा, कैलाश दुल्हानी, बंटी शेंद्रे, सोहेल अंसारी, मनीष मिश्रा, पप्पू पटेल, सुनील राणा, मासूम, गुड्डू सोनी, राजू गोयल, निलेश सिहवरे, मासूम माडल, सत्यम शर्मा, नौसाद अली, गनी खान, शाकिब हसन, राजिक कालू खान, सादाब, किशोर बसोडकर, अनीश मिश्रा, शानू खान, वीरू ठाकुर, जगदीश नेमा, इमरान खान, उस्मान खान, शरीफ भाई, अज्जू भाई, तोसिफ भाई, जय शेकपूरी, संदीप मिश्रा सहित बडी संख्या में लोगो ने मृतक साबिया फैदी को श्रद्वाजंलि दी.

जानकारी अनुसार दिल्ली डिफेन्स सर्विसेस में कार्यरत साबिया फैदी की सामूहिक दुष्कर्म के बाद र्निमम हत्या के विरोध में दुष्कर्मियों एवं हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाये. दीप चौहान ने कहा कि दिल्ली मे हमारी बहन साबिया फैदी के साथ अमानवीय कृत्य किया गया है जो इंसानियत को षर्मसार करता है. ऐसे वहषी दरिंदों को फांसी से कम सजा नही होना चाहिये. नफीस खान ने कहा कि यह बहुत ही षर्म की बात है कि दिल्ली महानगर मे रहकर डिफेन्स सर्विसेस में कार्य करने वाली के साथ दुष्कर्म एव हत्या कर दी गई  ऐसी घटनाओं का रोकना चाहिए और ऐसे दुष्कमियों एवं हत्यारों को फांसी की सजा देना चाहिये. वही कैलाष दुल्हानी ने कहा कि ऐसी घटनाऐं इंसानियत के नाम पर धब्बा है. ऐसी घटनायें कम नही हो रही है. ऐसी घटनाऐं इससे पहले भी हो चुकी है. हमारे देष का कानून थोडा लचीला है. जिसका लाभ उठाकर अपराधी ऐसी घटनाओं को अंजाम देते है. इसी के विरोध मे हम यहां एकत्रित होकर बहन साबिया को श्रद्धाजंलि दी है.

Web Title : SARVA SAMAJ DEMANDS EXECUTION OF SABIA FADI RAPE AND MURDER ACCUSED