अब तक संपत्ति विरूपण के 74 मामलो में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, अन्य अपराधो में कार्यवाही के आंकड़ो में बढ़ोत्तरी

बालाघाट. विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर पुलिस विभाग ने अपनी सक्रियता से चौतरफा कार्यवाही करते हुये करीब 14 तरह की कार्यवाही को अंजाम दिया है. पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ के निर्देशन और एएसपी श्री विजय डावर के मार्गदर्शन में आचार संहिता लागू होने के बाद से लगातार निगरानी के साथ कार्यवाहियां जारी है. जिले स्थित कुल 54 बार्डर नाका संचालित है जिसमें 15 अंतर्राज्‍यीय नॉका एवं 09 अंर्तजिला बार्डर है. यहां 10 एसएसटी और 19 एफएसटी दलों द्वारा सघन जांच की जा रही है. इसके अलावा सभी थानो द्वारा आदर्श आचार संहिता के बाद से आर्म्स एक्‍ट आबकारी अधिनियम सम्‍पत्ति विरूपण, जिला बदर, जुंआ, सट्टा, मोटर व्‍हीकल, वारण्‍ट तामिली और प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाहियों को अंजाम दिया गया. आचार संहिता लगने के बाद से 17 अक्‍टूबर तक आर्म्स एक्‍ट के 24 प्रकरणों में 24 नग शस्‍त्र जब्‍त किये गये. आबकारी अधिनियम के 231 प्रकरणों में 1715 लीटर अवैध शराब जब्‍त की गई. जिला बदर के 14 प्रकरणों में 14 अपराधियों को जिला बदर किया गया. मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के 2520 प्रकरणों में 9 लाख 99 हजार 300 रुपये का समन शुल्‍क वसुला गया. तामील स्‍थाई वारण्‍ट के 37 प्रकरणों में 37 आरोपी एवं तामील गिरफ्तारी वारण्‍ट के 254 प्रकरणों में 254 वारण्‍ट तामील कराये गए. इसके अलावा प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही 151, 110, और 122 के 91-91 आवेदकों पर कार्यवाही की गई है. इसके अलावा प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही 107, 116 (3) में 3457 प्रकरणों में 3600 आवेदकों पर कार्यवाहियां हुई है. स्‍थाई वारण्‍ट 31 और गिरफ्तारी वारण्‍ट 254 में कार्यवाहियां हुई है.


Web Title : SO FAR, POLICE HAVE REGISTERED FIRS IN 74 CASES OF PROPERTY DEFACEMENT, INCREASE IN THE NUMBER OF PROCEEDINGS IN OTHER CRIMES.