चुनाव के ठेकेदारों की ठेकेदारी खत्म होनी चाहिए-विशाल बिसेन, गांव और शहर में दिन और रात से प्रचार में जुटे निर्दलीय प्रत्याशी

बालाघाट. देश में क्रिकेट और मध्यप्रदेश में चुनाव पूरे उफान पर है, जहां देश में चल रहे आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत ने सभी प्रतिद्वंदी को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है, वहीं जिले के युवा खिलाड़ी भी बल्लेबाज चुनाव चिन्ह के साथ बदल दो बालाघाट की थीम पर बालाघाट में बदलाव की सोच के साथ चुनावी मैदान में है. चुनावी मैदान की पिच पर युवा बल्लेबाज विशाल बिसेन, बालाघाट विधानसभा में बदलाव की सोच को लेकर आगे बढ़ रहे है, उनका बदलाव, चुनावी ठेकेदारी में बदलाव, औद्योगिक कंपनियों को लाकर बेरोजगार से रोजगार में बदलाव, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव को सोच के साथ वह जनता के बीच जा रहे है. उनका मानना है कि यदि रोजगार गारंटी में बदलाव होगा और वह उसे खेती से जोड़ा जाएगा तो किसान और खेतीहर मजदूरों का जीवन में बदलाव आएगा, यदि रोजगार गारंटी योजना में 300 दिन मजदूरों को काम मिलेगा तो उनके जीवन में बदलाव आएगा, वह शहर में रोजगार गारंटी योजना लागु कर शहर के मजदूरों के जीवन में बदलाव लाना चाहते है, वह चाहते है कि प्रतिवर्ष किसानों की फसल के समर्थन मूल्य मंे 5 प्रतिशत की राशि को बढ़ाया जाता है तो इससे किसानों के जीवन में बदलाव आएगा. इन्हीं बदलावों को लेकर वह चुनावी ठेकेदारों की चुनावी पिच पर अपनी बल्लेबाजी से अपना सर्वश्रेष्ठ देने में जुटे है.  

बालाघाट विधानसभा क्षेत्र में दिन और रात तक अपने प्रचार में जुटे विशाल बिसेन, एक शिक्षित और सुलझे हुए युवा है उन्हें पता है कि बालाघाट की भौगोलिक और प्राकृतिक संपदा से हम बालाघाट में किस तरह से बदलाव लाकर इसे भी देश के विकसित और उन्नतशील शहर में खड़ा कर सकते है. बदलाव की सोच को लेकर चुनावी मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे युवा प्रत्याशी विशाल बिसेन का कहना है कि पहला बदलाव, वह विधानसभा क्षेत्र की जनता की सोच में लाना चाहते, जिन्होंने भाजपा और कांग्रेस से बाहर कभी सोचा ही नहीं है, जबकि जनता को यह सोचना है कि आखिर इन दोनो ही पार्टी में चुनावी ठेकेदार ही क्यों? क्या पार्टी में और भी नेता काबिल नहीं है, या फिर पार्टी के वह नेता केवल, इन चुनावी ठेकेदारों के लिए काम करते रहे. उन्होंने कहा कि बालाघाट विधानसभा में चुनावी ठेकेदारी प्रथा में बदलाव ही इनका मुख्य ध्येय है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र और जनता के बेहतर भविष्य के लिए वह बालाघाट में बदल दो बालाघाट की सोच के साथ चुनाव मैदान में है और जनता का आशीर्वाद भी उन्हें मिल रहा है. हमें उम्मीद है कि जो बदलाव की चिंगारी हमने पैदा की है, वह एक दिन शोला बनकर बालाघाट में बदलाव के नये युग की शुरूआत करेगा.  


Web Title : THE CONTRACTORS OF ELECTION CONTRACTORS SHOULD END: VISHAL BISEN, INDEPENDENT CANDIDATE CAMPAIGNING DAY AND NIGHT IN VILLAGES AND CITIES