निःशुल्क एक्युप्रेशर शिविर में तीसरे पहुंचे तीन सैकड़ा लोग

बालाघाट. सात दिनी निःशुल्क एक्यूप्रेशर शिविर के तीसरे दिन शनिवार को तीन सैकड़ो से अधिक लोग शिविर में पहुंचे. उक्त शिविर सुबह 9 से रात्रि 8 बजे तक आयोजित है. भीड़ अधिक होने के कारण अवधि बढ़ाकर रात्रि 10 बजे तक उपचार किया जा रहा है. शिविर में चार चिकित्सक जोधपुर राजस्थान के सेवा दे रहे है. जिसमें डॉ. गोरधन चौधरी एवं डॉ. भोमराज चौधरी द्वारा उपचार एवं जांच कराने आए रोगियों को उचित परामर्श भी दिया जा रहा है.  

महावीर इंटरनेशनल द्वारा आयोजित शिविर में शहर के चिकित्सक एवं परिजन उपचार करा रहे है. इस शिविर में सोहन वैद्य, सुशील जैन राकेश सचान, ज्ञानचंद कांकरिया, राजेंद्र यादव, दीपक छाजेड़, गौरव जैन, आराधना जैन, किरण वैद्य भी अपनी सेवा दे रहे है. जानकारी के अनुसार समाजसेवी संस्था महावीर इंटरनेशनल एवं श्री विद्यासागर सेवा संस्थान बालाघाट की ओर से एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग एवं ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर राजस्थान के विशेषज्ञों द्वारा विगत 1 फरवरी से 7 फरवरी तक शहर के महावीर भवन  सुभाष चौक जयहिंद टाकीज के पास निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया.  

शिविर में बिना औषधी के घुटनों का दर्द, मोटापा, ब्लडप्रेशर, शुगर, गैस कब्ज, सरवाइकल दर्द, कमर दर्द, जोड़ो का दर्द, पुराना सरदर्द, साइटिका, आंख, कान, नाक, गले का रोग, वेरिकोज वेन्स, लकवा, बवासीर, मानसिक तनाव, डिप्रेशन, हाथ पैरो में झूनझुनी का उपचार विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है. इस अवसर पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण दवा एवं चश्मा भी वितरण किया जा रहा है.


Web Title : THREE HUNDRED PEOPLE ARRIVE AT FREE ACUPRESSURE CAMP