केबल संचालक सहित अन्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापारियों ने किया नगर बंद,अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक के आश्वासन पर माने व्यापारी

वारासिवनी. केबल संचालक एवं उसके कर्मचारी द्वारा व्यापारी एवं महिलाओं से मारपीट का मामले में 10 दिसंबर को वारासिवनी नगर पूरी तरह से बंद रहा. नगर की समस्त दुकानों के अलावा चाय पान ठेले, सब्जी मार्केट, राईस मिले एवं अनाज उपज मंडी भी बंद रही. जिसके कारण धान बेचने पहुंचे किसानों को परेशान होना पड़ा. वहीं कार्यवाही नहीं होने पर व्यापारियों ने आंदोलन को और तीव्र करने की चेतावनी दी है. नगर बंद कर रहे गिरफ्तारी की मांग कर रहे व्यापारियों से एडीएसपी ने चर्चा कर आश्वस्त किया कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ ही धारायें भी बढ़ाई जायेगी. जिसके बाद व्यापारियों ने बंद आंदोलन को खत्म करने का ऐलान किया. ए

गौरतलब हो कि केबल संचालक एवं उसके अन्य कर्मचारियों द्वारा विगत 7 दिसम्बर को सत्यम षर्मा के साथ मारपीट की. जिसमें बीच बचाव करने आये अनुराग अग्रवाल के घर मंे घुस कर महिलाओं के साथ मारपीट को लेकर पुलिस थाने मे एफआईआर की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर धारा 452, 294, 323 एवं भा. द. वि. 1860 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था, किन्तु अपराध पंजीबद्ध होने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोषित व्यापारियों द्वारा 10 दिसंबर को नगर बंद कराया गया.  

व्यापारियों से चर्चा के बाद मीडिया को जवाब देते हुए एडीएसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जांच के बाद अन्य धाराओं को भी बढ़ाया जायेगा. जनता और पुलिस के बीच कोई दूरी नहीं है, हम सभी जनता की सेवा में लगे है.

व्यापारी संघ अध्यक्ष जुगलकिशोर खंडेलवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन की तरफ से जल्द आरोपियो की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है. राजपूत समाज जिलाध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा ने कहा कि सम्राट सिटी केबल के संचालक और उसके साथियो ने मेनरोड पर मारपीट कर आतंक फैलाने का कार्य किया है. इस दौरान महिलाओं से भी मारपीट की गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह की घटनाओ की कभी पुनर्रावृत्ति नही होनी चाहिये.  


Web Title : TRADERS SHUT DOWN CITY DEMANDING ARREST OF CABLE OPERATOR AND OTHERS, AGREE TO ASSURANCE OF ADDITIONAL SUPERINTENDENT OF POLICE