कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति के हितग्राहियों से मुख्यमंत्री चौहान ने किया संवाद,कोविड से मृत पति की पत्नी और मृत पिता की पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति से मिला सहारा

बालाघाट. कोविड-19 से मृत शासकीय सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना संचालित की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत जिले में कोविड-19 से मृत 18 शासकीय सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी किये जा चुके है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 30 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस योजना के अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले हितग्राहियों से संवाद किया. बालाघाट कलेक्ट्रेट के एनआईसी वीडियो कांफ्रेस रूम में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, कलेक्टर दीपक आर्य एवं अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले हितग्राही इस कार्यक्रम में शामिल थे.

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड-19 के कारण जिन शासकीय सेवकों की मृत्यु हो गई है उनके आश्रित को प्रदेश सरकार तत्परता के साथ अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर रही है. कोविड-19 के कारण मृत शासकीय सेवकों के परिजनों को इस विपरीत परिस्थिति में मदद एवं राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना लागू कर प्राथमिकता के साथ अनुकंपा नियुक्ति देने का कार्य किया जा रहा है.

आयुष मंत्री कावरे ने इस अवसर पर प्रखर बाहे, आनंद मुरकुटे, विभव पाटिल, विनय नागदौने, शक्तिसिंह बैस, मिलेन्द्र चौहान, प्रशांत वरकड़े, श्रीमती कमला मडावी एवं शैलेन्द्र नारनौरे को अनुकंपा नियुक्ति के पत्र प्रदान किये. जिले में अब तक कुल 18 आवेदकों के अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी किये जा चुके है. इनमें देवेन्द्र चौधरी, कुमार पायल डहाटे, शुभम सिरसाम, कुमारी रोहिणी बिसेन, सिद्धांत गढ़पाल, श्रीमती सविता पेंढारकर, उज्जवल बघेले, श्रीमती सीमा कुमरे एवं श्रीमती धनेश्वरी घोरमारे शामिल है.

कोरोना काल में जिले के ग्राम ढिमरूटोला निवासी सुनील कुमार मरावी की कोविड संक्रमण से मृत्यु हो गई है. स्कूल शिक्षा में कार्यरत सुनील मड़ावी की कोविड से मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार की आय का जरिया एक तरह से खत्म हो गया था और उनका परिवार भारी मुसीबत में आ गया था. ऐसे कठिन वक्त में मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति सुनील कुमार मड़ावी की पत्नी श्रीमती कमला मडावी के मददगार बनकर आई है. 30 जुलाई को मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने श्रीमती कमला मड़ावी को अनुकंपा नियुक्ति का आदेश प्रदान किया.

कमला मड़ावी ने बताया कि हमारा परिवार खुशहाली के दौर से चल रहा था, लेकिन अचानक मेंरे पति सुनिल का स्वास्‍थ्य बिगड़ा और वे चल बसे. इससे मेरे उपर घर की सारी जिम्मेदारी आ गई. मेरे परिवार में बुजुर्ग मां और दो छोटे बच्चे है. जब मेरे पति थे तब हमारे घर की स्थिति बहुत अच्छी चल रही थी. उनके जाने के बाद हमारी स्थिति बहुत खराब सी हो गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा कोविड-19 योजना का हमको लाभ मिला और आज मुझे अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ जिससे मैं बहुत खुश हूं.  

इसी प्रकार मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना से लाभ पाने ग्राम हट्टा निवासी विनय नागदौने ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से उसके पिताजी शंकरलाल नागदौने का स्वर्गवास होने के बाद परिवार के सभी लोग मानसिक और अर्थिक रूप से बहुत परेशान हो गये थे. हमे बहुत परेशानियों का सामना करना पड रहा था. लेकिन प्रदेश के मुखिया द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना का पता लगा और मेरे द्वारा योजना के लाभ पाने के लिये संबंधित दस्‍तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत किया गया था. आवेदन देने के मात्र 34 दिनों में मुझे मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना का लाभ मिला है और 30 जुलाई को मुझे अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्राप्त हुआ है. मैं और मेरा परिवार प्रदेश के मुखिया को धन्यवाद देता है.


Web Title : CHIEF MINISTER CHOUHAN INTERACTS WITH BENEFICIARIES OF COVID 19 COMPASSIONATE APPOINTMENT, SUPPORTS WIFE OF DECEASED HUSBAND FROM COVID AND SON OF DECEASED FATHER THROUGH COMPASSIONATE APPOINTMENT