मोतीनगर में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की गली को किया गया सील

बालाघाट. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 97 पहुंच गई है. हालांकि वर्तमान समय में केवल 43 मरीज ही ऐक्टिव है, वहीं प्रशासन ने भी मरीजों के मिलने के बाद ऐतिहात के तौर पर मरीज के घरों के आसपास को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में 22 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाये गये 11 मरीजों में 2 मरीज मोतीनगर बालाघाट के भी मिले थे. जिसके बाद मोतीनगर बालाघाट के इन मरीजों के घर को 22 जुलाई की शाम को एसडीएम के. सी. बोपचे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश वाघमारे, तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने मौके पर पहुंचकर आईसपोलेट कर दिया है और उनके मोहल्ले के लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी है. अधिकारियों के दल ने आज 23 जुलाई को केविन अस्पताल के पास इन मरीजों के घर वाली गली को सील कर दिया है.


Web Title : CORONA POSITIVE PATIENTS STREET SEALED IN MOTINAGAR