राज्य मंत्री श्री कावरे ने भोपाल के आयुर्वेद चिकित्सालय का किया निरीक्षण

बालाघाट. मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर “नानो’’ कावरे ने आज 23 जुलाई को भोपाल में जिला आयुर्वेद चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान उन्होंने समूचे चिकित्सालय का निरीक्षण किया और कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ ही अस्पताल में दवाओं के उपलब्ध स्टाक को भी देखा और अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति को लोकप्रिय बनाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना है. आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर विश्वास कर जो मरीज उपचार के लिए आयुर्वेद अस्पताल में आये हैं, उन्हें अच्छा उपचार मिलना चाहिए और वे अस्पताल से संतुष्ट होकर ही जायें. अस्पताल में आयुर्वेद दवाओं की कोई कमी नहीं होना चाहिए. आयुर्वेद अस्पताल में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मचारी समय पर उपस्थित रहना चाहिए और मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए.


Web Title : MINISTER OF STATE SHRI KAVRE INSPECTS AYURVEDA HOSPITAL, BHOPAL