धनेन्द्र कुमार कासल की स्मृति में नेत्र शिविरों का आयोजन, सैकड़ो लोगों की गई नेत्र जांच

वारासिवनी. 16 से 27 दिसंबर तक निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद शिविर का आयोजन धनेन्द्र कुमार कासल की स्मृति में नगर के सभी वार्डों में आयोजन रीना संजय कासल द्वारा किया गया. आयोजक रीना संजय कासल ने बताया कि नगर के सभी वार्डो में लगाये गये शिविरो में लगभग 150 से 175 लोगों की नेत्र जांच की गई. जिसमें 35 से 50 लोगों को चश्में एवं दवाओं का वितरण किया गया. शिविर में कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करते हुए नेत्र रोगियो की जांच सहयोगी संस्था महावीर इंटरनेशनल राईस सिटी एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन देवजी नेत्रालय जबलपुर द्वारा किये गये. अभी तक दो बार बस द्वारा मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों को जबलपुर भेजा गया है. जहां उनका ऑपरेशन देवजी नेत्रालय में किया जायेगा. शिविर में पहुंचे मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों ने ऑपरेशन के बाद खुशी एवं संतोष जाहिर किया. शिविरो में में आंगनवाड़ी की बहनों का एवं आशा कार्यकर्ता बहनों का सहयोग सराहनीय रहा.  

बुजुर्गो का किया गया सम्मान

धनेन्द्र कुमार कासल स्मृति में आयोजित नेत्र जांच शिविर में खास बात यह रही कि जिस वार्ड में भी नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. उस वार्ड में आयोजक संस्था द्वारा बुजुर्ग पुरूष एवं महिलाओ का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया. 27 दिसंबर को शिविर के समापन पर आयोजक संस्था स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हीरालाल ताम्रकार का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वारासिवनी हर काम में अग्रणी रहा है. शिविर समापन में बतौर अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विक्की पटेल, संजय मानदाता, संजय अग्रवाल, संदीप रूसिया, संजय अग्रवाल, अनिल पिपलेवार, ऋतु (डाली) सहित सोशल संस्थाओं से जुड़े लोग अतिथि के रूप में उपस्थित थे. नेत्र शिविर आयोजन के समापन कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे नपा के निर्वतमान अध्यक्ष विक्की पटेल ने कहा गया कि दुनिया बहुत खुबसूरत है जिसकी आंखे नहीं होती वह दुनिया देख नही पाता और जो उनकी रोशनी लौटाता है, यह कार्य प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य है. कार्यक्रम से प्रभावित होकर समाजसेवी किशोर सोनी एवं मिताराम कुमरे द्वारा अपनी ओर से 2100-2100 रूपये का दान दिया गया.   

Web Title : EYE CAMPS ORGANIZED IN MEMORY OF DHANENDRA KUMAR KASAL, HUNDREDS OF PEOPLE EYE CHECKED