सबसे पहले वारासिवनी और सबसे बाद आएगा बैहर विधानसभा का चुनाव परिणाम

बालाघाट. जिले की 06 विधानसभा सीटों के लिए रविवार प्रातः 08 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी. जिले की सभी 06 विधानसभा सीटो के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज के मतगणना स्थल पर मतगणना और सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की गई है.   जिले में बंपर वोटिंग और मतदान केन्द्र ज्यादा होने से इस बार बैहर विधानसभा की गणना 21 टेबल, लांजी, परसवाड़ा और बालाघाट की गणना 16-16 टेबल और कटंगी एवं वारासिवनी की गणना 14-14 टेबल पर होगी.  

जिले की 06 विधानसभा की मतगणना में सबसे पहले वारासिवनी विधानसभा और सबसे बाद में बैहर विधानसभा के परिणाम आएंगे. इस बार परसवाड़ा विधानसभा को छोड़कर सभी पांच विधानसभाओ में सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. जिले में केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन, निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल और राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे को लेकर कुल 67 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. बालाघाट की 6 विधानसभाओं में 13 लाख 44 हजार 973 मतदाताओ में 6 लाख 66 हजार 723 पुरुष और 6 लाख 78 हजार 242 महिला मतदाताओं को मताधिकार था. इसमें 8994 दिव्‍यांग और 10596 अस्‍सी वर्ष से अधिक आयु के मतदाता भी शामिल थे.  

जिसमें 6 विधानसभाओं में अनंतिम मतदान प्रतिशत 85. 35 इसमें 85. 60 प्रतिशत महिलाओं का और 85. 18 प्रतिशत पुरुषो तथा 42. 86 अन्‍य जेंडर ने मतदान किया. जिसमंे पुरूष मतदाता 6 लाख 66 हजार 537 मतााता में 5 लाख 56 हजार 631 मतदाताओं और महिला मतदाता 6 लाख 78 हजार 232 मतदाता में 5 लाख 80 हजार 498 मतदाताओं ने मतदान किया था. जो बीेते 2018 चुनाव से 5 फीसदी ज्यादा है. बीते 2018 में जिले की 06 विधानसभा में दो में भाजपा, तीन में कांग्रेस और एक विधानसभा मंे निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी.  प्रशासनिक जानकारी के अनुसार 16. 9 चरणों में मतगणना पूर्ण होगी. इसी तरह सबसे अधिक मतदान केंद्र बैहर में 321 होने से यहां 22. 9 चरणों में मतगणना होगी. लांजी में 294 मतदान केंद्रों की 21 चरण, परसवाड़ा में 298 मतदान केंद्रों की 21. 2 चरण, बालाघाट में 276 मतदान केंद्रों की 19. 7 चरण और कटंगी के 249 मतदान केंद्रों की मतगणना 17. 7 चरणों मे होगी. इसके अलावा वहीं 5 विधानसभाओं में 3-3 एवं बालाघाट विधानसभा में 4 टेबलों पर पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी.  

विधानसभावार 2018 के परिणाम

01. बैहर विधानसभा-108

अनुपमा नेताम, भाजपा-62919-पराजित

संजय उईके-कांग्रेस-79399-विजयी

02. बालाघाट विधानसभा-111

गौरीशंकर चतुर्भज बिसेन-भाजपा-73476-विजयी

अनुभा मुंजारे-समाजवादी पार्टी-45822-पराजित

03. कटंगी विधानसभा 113

तामलाल सहारे-कांग्रेस-69967-विजयी

के. डी. देशमुख-भाजपा-58217-पराजित

04. लांजी विधानसभा 109

हीना लिखिराम कावरे-कांग्रेस-90382-विजयी

रमेश दिलीप भटेरे-भाजपा-71686-पराजित

05. परसवाड़ा विधानसभा 110-सपा-कंकर मुंजारे-47785-पराजित

मधु भगत-कांग्रेस-46476-पराजित

रामकिशोर नानो कावरे-भाजपा-57050-विजयी

06. वारासिवनी विधानसभा-112

डॉ. योगेन्द्र निर्मल-भाजपा-53921-पराजित

प्रदीप गुड्डा जायसवाल-निर्दलीय-57783-विजयी

प्रत्याशियों की जीत का अंतर

बैहर विधानसभा 108 - अनुपमा नेताम (भाजपा) वर्सेस संजय उईके (कांग्रेस)-संजय उईके (कांग्रेस)-16480

बालाघाट विधानसभा 111-गौरीशंकर चर्तभुज बिसेन (भाजपा) वर्सेस अनुभा मुंजारे(सपा)-गौरीशंकर चर्तभुज बिसेन (भाजपा)-27654

कटंगी विधानसभा 113-तामलाल सहारे (कांग्रेस) वर्सेस के. डी. देशमुख (भाजपा)-तामलाल सहारे (कांग्रेस)-11750

लांजी विधानसभा 109-हीना लिखिराम कावरे (कांग्रेस) वर्सेस रमेश दिलीप भटेरे (भाजपा)-हीना लिखिराम कावरे (कांग्रेस)-18696

परसवाड़ा विधानसभा 110- कंकर मुंजारे (सपा)-मधु भगत (कांग्रेस) वर्सेस रामकिशोर नानो कावरे (भाजपा)-रामकिशोर नानो कावरे (भाजपा)-9265

वारासिवनी विधानसभा 112-डॉ. योगेन्द्र निर्मल (भाजपा) वर्सेस प्रदीप गुड्डा जायसवाल (निर्दलीय)-प्रदीप गुड्डा जायसवाल (निर्दलीय)-3862


Web Title : FIRST OF ALL THE ELECTION RESULTS OF VARASIVANI AND THE SECOND WILL BE THE ELECTION RESULTS OF BAIHAR ASSEMBLY