बैगा आदिवासी छात्रावास के बालकों को दी गई गुड और बेड टच की जानकारी

बालाघाट. वर्तमान में लगातार यौन उत्पीड़न की घटनायें बढ़ रही है, खासकर बालक और बालिकाओं के साथ हो रही घटनाओं से समाज चितिंत है. सामान्य तौर पर देखा जाता है कि अक्सर बालक और बालिकाओं को समुचित जानकारी नहीं होने से वह यौन उत्पीड़न का शिकार हो जाते है, ऐसी घटनाओं से बच्चो को सचेत करने और उन्हें जानकारी देने के लिए बैगा आदिवासी बालक छात्रावास में ‘‘जानकारी ही बचाओ’’ कार्यक्रम के तहत आज 15 दिसंबर को जयप्रकाश कॉलोनी स्थित बैगा आदिवासी बालक छात्रावास में बच्चो को सामाजिक कार्यकर्ता आरती झारिया द्वारा गुड और बेड टच की जानकारी बालकों को दी गई. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती तुलसा गुप्ता, श्रीमती मंजु बोरकर की मौजूदगी में सामाजिक कार्यकर्ता आरती झारिया ने बैगा आदिवासी बालकों को गुड टच और बेड टच की जानकारी दी गई.

सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती तुलसा गुप्ता ने बालकों को बताया कि यदि आपको कोई गलत तरीके से छुता है तो वह बेड टच होता है, जिसकी जानकारी तत्काल उस व्यक्ति से दूर होकर परिजनों को दे, ताकि आपके साथ होने वाली यौन उत्पीड़न की घटना न हो. सामाजिक कार्यकर्ता मंजु बोरकर ने कहा कि जिस प्रकार शासन स्तर पर आंगनबाड़ी के माध्यम से किशोरी बालिकाओं के हित में कार्य किये जा रहे है, उसी प्रकार किशोर बालकों के लिए भी कार्य किये जाने की आवश्यकता है, आज घर में बेटी के साथ बेटो को भी नैतिक संस्कार देने की आवश्यकता है, तब ही हम समाज में हो रही यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगा सकते है. सामाजिक कार्यकर्ता आरती झारिया ने बताया कि आज हमें बालक और बालिकाओं में शारीरिक और मानसिक ध्यान देने की आवश्यकता है, साथ ही हमें बच्चों को सिखाना होगा कि क्या गलत और क्या सही है. यदि हम बालकों पर ध्यान देते है तो निश्चित ही हम होने वाले अपराधों को रोक सकते है.


Web Title : GOOD AND BED TOUCH INFORMATION GIVEN TO CHILDREN OF BAIGA TRIBAL HOSTEL