ठंड में गरीबों राहत पहुंचा रहा गुलमोहर फाउंडेशन, जरूरतमंदों को किया रहा कंबल वितरण, मानव सेवा ही माधव सेवा-चतुरमोहता

बालाघाट. जिले में ठंड का आगाज हो चुका है, रात में सर्द हवाओ से लग रही ठंड को हर कोई महसुस कर रहा है. इस ठंड में उन गरीब जरूरतमंदो को दिक्कत हो रही है, जो किसी तरह सड़को और रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशन एवं अन्य खुले स्थल पर रात गुजारने मजबूर है, ऐसे लोगों को अपनी सेवा की कड़ी को निरंतर बनाए रखते हुए गुलमोहर फाउंडेशन, राहत पहुंचा रहा है. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुलमोहर फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबलों का वितरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में गत दिवस रात्रि गुलमोहर फाउंडेशन प्रमुख अनुराग चतुरमोहता के साथ उनकी टीम जीतू बर्वे, आकाश कावरे, फरहान खान, शुभम सिरसाम, विजय भौतेकर, मितेश मेश्राम, बिट्टू मेहरबान, जुनैद खान,  सैम हुसैन, अभय बिसेन, युवराज बिसेन, जाबिर खान, अजय बारिया सूरज नगपुरे, साहिल कावरे, दुर्गेश विश्वकर्मा, पिंटू बादल, रियाज खान, आमीन खान, शंकर बाग, तुफल खान, आकाश खोब्रागढ़े, रोहन नगपुरे, सतीश लिल्हारे, वंश ऐडे, विक्की, धनपाल, इरशाद खान, लक्की सोनवाने, आशीष रोकड़े, शैलेश बाबा सहित अन्य युवा सदस्यों ने रेलवे स्टेशन, आंबेडकर चौक सहित अन्य स्थानो में पहुंचकर सर्द रात से बचने घुटनांे को टेककर गुजारने मजबूर जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया. यही नहीं बल्कि गुलमोहर फाउंडेशन ने कई नंबर भी जारी किए, जिसके माध्यम से भी जागरूक लोग, जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल दिलवा सकते है.  

गुलमोहर फाउंडेशन प्रमुख अनुराग चतुरमोहता ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा के भाव से गुलमोहर फाउंडेशन, सेवा के कार्य करता चला आ रहा है. प्रतिवर्ष फाउंडेशन, पीड़ित मानवता के सेवार्थ कंबल वितरण का कार्य करते आ रहा है, यही नहीं बल्कि गुलमोहर फाउंडेशन ने कोविड जैसी महामारी के दौरान गरीब परिवारों तक अनाज और जरूरत के सामान पहुंचाने काम किया है और कंबल वितरण, फाउंडेशन की ओर से प्रतिवर्ष किया जाता है और यह पूरे ठंड के दौरान अनवरत रूप से जारी रहेगा.  


Web Title : GULMOHAR FOUNDATION IS PROVIDING RELIEF TO THE POOR IN THE COLD, DISTRIBUTING BLANKETS TO THE NEEDY, HUMAN SERVICE IS MADHAV SEVA CHATURMOHTA