गुरुकुल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण, भौगोलिक जानकारी के साथ पुरातात्विक स्थलों को समझा

लांजी. समाप्त होते वर्ष के चलते विद्यालयों में अध्ययन के साथ साथ शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है. इसी के चलते संत श्री आशाराम बापू गुरुकुल गोंदिया के विद्यार्थियों ने लांजी क्षेत्र के वारी खराड़ी डैम का भ्रमण कराकर इसके निर्माण के साथ साथ भौगोलिक जानकारियां हासिल की. इसके अलावा लांजी नगर के श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर स्थल का भ्रमण कराकर इसके धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व के अलावा पुरातात्विक निर्माण संबंधी जानकारियां ली. बालाजी मंदिर कटंगी भ्रमण के दौरान यहां की निर्माण शैली के साथ-साथ दक्षिण भारत के वस्तु कला से भी वे अवगत हुए.  

शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चो में आनंद के साथ उत्सुकता दिखाई दी. शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों में रुचि और उत्सुकता दिखाई दी. सभी बच्चो ने बांध निर्माण के अलावा वास्तु शैली के साथ साथ मंदिर निर्माण संबंधी जानकारियां अपने शिक्षकों से लेते रहे. विद्यार्थियों के अलावा आश्रम संचालक पंकज भाई के अलावा गुरुकुल के प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा.


Web Title : GURUKUL STUDENTS UNDERTAKE EDUCATIONAL TOUR, UNDERSTAND ARCHAEOLOGICAL SITES WITH GEOGRAPHICAL KNOWLEDGE