राज्यस्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता बनी इंदौर

बालाघाट. कबड्डी संघ के तत्वाधान में वारासिवनी के रानी अवंतीबाई स्टेडियम में खेली जा रही राज्यस्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में 30 मई को सेमीफायनल और फायनल मैच खेले गये. सेमीफायन में अपनी-अपनी प्रतिद्वंदी टीमों को हराकर फायनल में पहुंची इंदौर और ग्वालियर के बीच बीच रोमांचक मैच देखने को मिला. जिसमें इंदौर ने ग्वालियर को 44-15 अंको के साथ पराजित कर राज्यस्तरीय सीनियर महिला कबड्डी विजेता बनने का खिताब हासिल किया.

इसके साथ ही राज्यस्तरीय महिला प्रतियोगिता का समापन हो गया. समापन समारोह मंे बतौर अतिथि डीआईजी मुकेश श्रीवास्तव, सीसीएफ अरविंद प्रताप सेंगर, सुनिता सिंग सेंगर, भाजपा युवा नेत्री मौसम हरिनखेडे, आबकारी अधिकारी एस. के. उरांव, दीप चौहान, निरंजन बिसेन, नीतु अग्रवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष विवेक पटेल, राजा अली, अनिल पिपरेवार, डॉ. नीरज अरोरा, मधु अग्रवाल, लोकचंद ठाकरे, प्रदीप श्रीवास्तव, मनीष खंडेलवाल, कैलाश कसार, भीषम चिमनानी, आयुष सुराणा, श्रीकांत शर्मा, समीर बिसेन, हर्षित रेड्डी, प्रणय श्रीवास्तव, निर्दोष मॉडल उपस्थित थे. जिनके हस्ते विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया.  

राज्यस्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युव नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े ने कहा कि कबड्डी हमारा भारतीय खेल है, जिसको लेकर ना केवल खेलने वाले बल्कि खेलप्रेमियों में जागरूकता आई है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, खेलो इंडिया के माध्यम से खेलो को बढ़ावा दे रहे है. यह खुशी की बात है कि प्रतियोतिा में प्रदेश के विभिन्न जिलो के महिला टीमों ने सहभागिता दर्ज की. प्रतियोेगिता में कोई विजेता तो कोई उपविजेता होता है लेकिन खेल का मैदान खिलाड़ियों को सीखने का अवसर प्रदान करता है. अच्छे स्वास्थ्य और अच्छे मस्तिष्क के लिए खेलना आवश्यक है. कार्यक्रम को अन्य अतिथियो ने भी संबोधित करते हुए आयोजन की सराहना की.  इस दौरान मध्यप्रदेश कबड्डी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष राजेश पाठक, उपाध्यक्ष, महासचिव अजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष  अनिल गुरनानी, सचिव रमेश दीक्षित सचिव, राजू शिवहरे, रामकिशोर राहंगडाले, हेमराज वरकड़े और ईगल स्पोर्टिंग क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.


Web Title : INDORE WINS STATE LEVEL SENIOR WOMENS KABADDI TOURNAMENT