जिले में 11 से 13 तक निकलेगी जन आशीर्वाद यात्रा, मंत्री बिसेन, मंत्री कावरे, सांसद बिसेन और भाजपा अध्यक्ष अग्रवाल यात्रा में रहेंगे साथ

बालाघाट. प्रदेश भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा आगामी 11 से 13 सितंबर तीन दिनों तक जिले में रहेगी. जो जिले के अलग-अलग विधानसभा से होकर गुजरेगी और लोगों को भाजपा सरकार के कार्यों एवं योजनाओं से अवगत कराकर, जन आशीर्वाद मांगेगी. जिसमें एक केन्द्रीय मंत्री के शामिल होने की बात भी कही जा रही है हालांकि अभी कोई नाम सामने नहीं आया है. इस जन आशीर्वाद यात्रा का प्रवेश 11 सितंबर को प्रातः 6. 30 बजे बालाघाट विधानसभा के प्रवेश कंजई में होगा. जहां केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, भाजपा अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल सहित जिला, मंडल और बूथ स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी, यात्रा का स्वागत करेंगे.

06 सितंबर को भाजपा कार्यालय में आहूत बैठक में उपस्थित केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम, डॉ. योगेंद्र निर्मल, ओंकार सिंह बिसेन पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश रंगलानी, लता एलकर, राजकुमार रायजादा, उपाध्यक्ष दिलीप चौरसिया, संजय खंडेलवाल, जिला महामंत्री डॉ. नरेंद्र भैरम भाजपा जिला पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिसके लिए भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा इसके प्रभारियों की घोषणा की गई. जिसमें विधानसभावार प्रभारी और सह प्रभारी में बालाघाट से संदीप जैन, परसवाड़ा फूलचंद सहारे, बैहर प्रमोद नेमा, वारासिवनी अजय बिसेन, कटंगी यशवंत टेंभरे को बनाया गया है.

बैठक को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि हमारे जिले में जन आशीर्वाद यात्रा का आगमन हो रहा है. इस आगमन इस यात्रा की आगवानी और स्वागत, सत्कार के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जुट जाना है. साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचने में अपनी महती भूमिका निभानी है. उन्होंने कहा इस यात्रा के दौरान जगह-जगह रथसभा और आमसभा होगी. इस यात्रा में संगठन द्वारा नियुक्त वरिष्ठ वक्ताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा.


Web Title : JAN ASHIRWAD YATRA WILL BE HELD IN THE DISTRICT FROM 11 TO 13, MINISTER BISEN, MINISTER KAVRE, MP BISEN AND BJP PRESIDENT AGARWAL WILL BE TOGETHER IN THE YATRA.