कटंगी में कांग्रेस सेवादल निकलेगी किसान ट्रेक्टर तिरंगा रैली

बालाघाट. मोदी सरकार द्वारा पारित किये गये तीन कृषि बिल के विरोध में जहां देश की राजधानी दिल्ली की बॉर्डर पर किसान आंदोलन में डटे है, वहीं आंदोलित किसानो द्वारा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ट्रेक्टर रैली निकालने का आव्हान किया गया है. जिसका असर अब देश में होता दिखाई दे रहा है, जहां जिला मुख्यालय में ट्रेक्टर तिरंगा रैली निकाली जा रही है, वहीं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर कटंगी में कांग्रेस सेवादल एवं कांग्रेस समस्त संगठन ने किसान ट्रेक्टर तिरंगा रैली निकाले जाने का आह्रवान किया है.  

कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष संतोष परिहार ने जारी बयान में बताया कि कांग्रेस सेवादल और समस्त कांग्रेस संगठन द्वारा मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए लाये गये काले कृषि कानून बिल के खिलाफ और आंदोलनकारियों किसानों के समर्थन में कटंगी में 26 जनवरी को किसान ट्रेक्टर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें क्षेत्र के गांव-गांव से किसान ट्रेक्टर तिरंगा रैली में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि किसान ट्रेक्टर तिरंगा रैली प्रातः 11 बजे अर्जुननाला से प्रारंभ होकर कटंगी शहर से होते हुए गांधी चौक पहुंचेगी. जहां किसान ट्रेक्टर तिरंगा रैली का समापन किया जायेगा. जिसमें क्षेत्र के किसानों से काले कृषि कानूनो के खिलाफ एकजुट होकर शामिल होने की अपील की है.


Web Title : KISAN TRACTOR TRICOLOR RALLY TO BE LAUNCHED BY CONGRESS SERVICE TEAM IN KATANGI