मंत्री कावरे ने परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की

बालाघाट. राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने 24 मार्च को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्माण विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उमा माहेश्वरी, परियोजना प्रशासक एवं अपर कलेक्टर बैहर शिवगोविंद मरकाम, बैहर एसडीएम गुरूप्रसाद, बालाघाट एसडीएम के. सी. बोपचे, किरनापुर एसडीएम सुश्री निकिता सिंह मंडलोई, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गायत्री कुमार सारथी एवं निर्माण विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

मंत्री कावरे ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करायें जायें. नल-जल योजनाओं का कार्य तेजी से पूरा किया जाये जिससे लोगों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल मिल सके. परियोजना मद के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि धारा-275 एवं विशेष केन्द्रीय सहायता योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक निर्माण कार्यों के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजे जायें. उन्होंने परियोजना मद से वर्ष 2018-19 में कराये गये निर्माण कार्यों की जांच के लिए जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में तीन निर्माण विभागों के कार्यपालन यंत्रियों की समिति बनाने के निर्देश भी दिये. बैठक में जल जीवन निगम के कार्यों की भी समीक्षा की गई.


Web Title : MINISTER KAVRE REVIEWS DEVELOPMENT WORKS OF PARSWARA ASSEMBLY CONSTITUENCY