मेरा वोट-मेरी ताकत, मतदान जागरूकता को लेकर मोती तालाब में सेल्फी स्टैंड का शुभारंभ, बुजुर्ग मतदाताओं का तिलकर कर मतदान का कलेक्टर ने दिया निमंत्रण

बालाघाट. नगर के रमणीय स्थल मोती गार्डन में मतदाताओ की ताकत बताने वाला सेल्फी पॉइंट बनाया गया है. यह सेल्फी यहां आने वाले हर एक मतदाता को अपने वोट की ताकत का अहसास कराते हुए 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील करेगा. जिसका 13 अप्रै शनिवार को यहां जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और स्वीप नोडल अधिकारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया. इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मिश्रा ने यहां मौजूद बुजुर्ग मतदाताओं को तिलक कर फूलमाला पहनाते हुए श्रीफल प्रदान कर 19 अप्रैल को मतदान करने का निमंत्रण भी दिया.  

इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग हमेशा से कई सारे बदलाव करते आया है. आयोग का उद्देश्य हमेशा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन का होता है. इस बार जो मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान नही कर सकता. उन्हें घर पर ही मतदान करने की सुविधा दी गई. शहर के मतदाताओं को मतदान की ताकत बताने के लिए मेरा वोट मेरी ताकत वाला सेल्फी पॉइंट बनाया गया है. इस दौरान एआरओ गोपाल सोनी, नपा सीएमओ निशांत श्रीवास्तव, महिला एवं बाल विकास नोडल अधिकारी प्रशांत ठाकुर, खेल अधिकारी केके चौरसिया, आयुष अधिकारी मिलिंद, सीईओ जनपद ममता कुलस्ते उपस्थित थे.

सेल्फी पॉइंट के शुभारंभ के समय एक ऐसा मतदाता मौजूद था, जो दिखने में सबसे छोटा है. जिनकी ऊंचाई करीब 3 फिट है, लेकिन 19 अप्रैल मतदान दिवस पर मतदान करने के लिए बड़ा उत्साहित है. आयोजन में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मिश्रा और स्वीप नोडल अधिकारी ने फोटो खिंचवाए और तिलक भी लगाया. ज्ञात हो कि अभिषेक की आयु 36 वर्ष है वो मानसिक दिव्यांग है लेकिन सबकी भावनाएं समझता है.  जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशानुसार कैम्पस एम्बेसेडर रेणुका ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई. इसके पश्चात वहां मौजूद सभी ने जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों और अपने प्रियजनों के साथ सेल्फी लेकर शेयर की.  


Web Title : MY VOTE – MY STRENGTH, SELFIE STAND LAUNCHED AT MOTI TALAB FOR VOTING AWARENESS, COLLECTOR INVITES ELDERLY VOTERS TO VOTE