बालाघाट स्टेशन में यात्री केन्द्रित सुविधाओं का किया जाएगा उन्नयन एवं आधुनिकीकरण, 26 को वर्चुअली प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन, सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन रहेंगे मौजूद

बालाघाट. रेल मंत्रालय के महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने के लिए “अमृत भारत स्टेशन” योजना के अंतर्गत स्टेशनों के कायाकल्प की तैयारी चल रही है. अगस्त 2023 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के 1200 स्टेशनों पुनर्विकास के कार्य का शिलान्यास किया गया था. जिसमे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के 3 स्टेशन  गोंदिया, वडसा तथा चांदाफोर्ट शामिल थे. अब दपूमरे नागपुर मंडल के तहत शेष 12 (राजनांदगांव, डोंगरगढ़, बालाघाट, सिवनी, नैनपुर, मंडला फोर्ट, छिंदवाडा, आमगांव, कामठी, भंडारा रोड, तुमसर रोड एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी) स्टेशनों का उन्नयन एवं आधुनिकीकरण कार्य कर स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल नागपुर मंडल के अंतर्गत उल्लेखनीय कुल 64 आरयूबी, आरओबी, एलएचएस का उद्घाटन राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. जो  सिवनी-पिपरडाही, पिपरडाही-चौरई, तुमसर-मुंडीकोटा, कोका-भंडारारोड,गोंदिया-गुदमा, सालेकसा-आमगांव, राजोली-मूलमरोड़ा, दुर्ग-रसमडा आदि खंडों में फैले हुए हैं.  

बालाघाट स्टेशन में यात्री केन्द्रित सुविधाओं का उन्नयन एवं आधुनिकीकरण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम आगामी 26 फरवरी को किा जाएगा. जिसका वर्चुअली उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. बालाघाट स्टेशन में आयोजित यह कार्यक्रम जिले सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन के आतिथ्य में किया जाएगा. इस दौरान विधायक, जनप्रतिनिधि, जनता, रेलवे के अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहेंगे.

पुनर्विकास के बाद बालाघाट रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और बेहतर यात्रा अनुभव होगा. स्टेशन पर उन्नत एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त वेटिंग हॉल का प्रावधान किया जाएगा. स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन के लिए अनुकूल सुविधाएं होंगी. स्थानीय कला और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के डिजाइन तथा स्वरूप का उन्नयन किया जाएगा. स्टेशन परिसरों को मनमोहक स्वरूप दिया जाएगा. रेलवे स्टेशन सिटी के दोनों तरफ जुड़कर सिटी सेंटर की तरह विकसित किए जायेंगे. स्टेशन स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक केंद्र बनेगा. जहां यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ रोजगार बढ़ने की व्यापक संभावना विकसित होगी. जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा.   

ज्ञात हो की प्रदेश में रेल विकास कार्यों के लिए बजट 15 हजार 143 करोड़ रु आवंटित किया गया है. बालाघाट स्टेशन का उन्नयन तथा आधुनिकीकरण 8. 03 करोड़ रुपए की लागत से किए जाएगा. प्रस्तावित पुनर्विकास कार्यों के अंतर्गत बालाघाट स्टेशन में सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, उद्यान एवं भूदृश्य, स्टेशन बिल्डिंग का नया आकर्षित स्वरुप ( संस्कृति एवं स्थानीयकला युक्त), वृहद कार पार्किंग की सुविधा, एक हाई मास्ट लाइट, कॉनकोर्स विकास-( चित्रकारी और स्थानीय कलाकृति), आकर्षित पोर्च, भुवनेश्वर मॉडल शौचालय और दस सी. सी. टी. वी लगाए जाएंगे.  यात्रियों की मांग तथा आकांक्षा के दृष्टिगत भारतीय रेल निरंतर ही बेहतर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील रही है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्री सुविधा एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है जिसका एक महत्वपूर्ण प्रतीक स्टेशनों के पुनर्विकास के कार्य हैं.  


Web Title : PASSENGER CENTRIC FACILITIES WILL BE UPGRADED AND MODERNIZED IN BALAGHAT STATION, PRIME MINISTER WILL VIRTUALLY INAUGURATE ON 26, MP DR. DHAL SINGH BISEN WILL BE PRESENT